म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक से पार्षदों ने की विकास कार्यों पर चर्चा

-निर्माण कार्यों में लापरवाही मिलने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सोमवार को जनसुनवाई के दौरान समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाली सभी शिकायतों का पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए। इस दौरान पार्षदों ने म्युनिसिपल कमिश्नर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिसमें मुख्य रुप से निर्माण व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थी। वसुंधरा जोन वार्ड 74 से पार्षद नरेश भाटी, सिटी जोन वार्ड 93 के पार्षद आरिफ मलिक, मोहन नगर जोन वार्ड 90 के पार्षद आदिल मलिक, वार्ड 34 से हाजी कल्लण द्वारा निर्माण विभाग के कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के लिए म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के समस्याएं रखी।

जिस पर म्युनिसिपल कमिश्नर ने निर्माण कार्य में लापरवाह फर्मो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वार्ड 93 में चल रहे नाले के निर्माण कार्यों को तत्काल शुरू करने के लिए आदेश दिए। साथ ही संबंधित आकाश इंफ्राटेक फर्म को एक सप्ताह में कार्य शुरू न करने पर ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए।

विजयनगर से पार्षद पूनम सिंह वार्ड 15, वार्ड 25 से कन्हैया पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी विजयनगर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए चर्चा की। म्युनिसिपल कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेज कर कार्यवाही कराई गई। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा निर्माण कार्य को तेजी से किया जाए और निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता भी जांच की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को अभियान चलाकर प्रतिदिन सफाई करने के निर्देश दिए।