सुरक्षा में चूक : भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला

बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के काफिले पर अचानक पथराव कर दिया गया। 24 परगना जनपद में डायमंड हार्बर के पास यह घटना हुई। इस दरम्यान काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार का शीशा भी टूट गया। भाजपा की बंगाल इकाई ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। नड्डा के आगमन का आज दूसरा दिन है। वीरवार को वह डायमंड हार्बर जाने के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में उनकी गाड़ी पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने अचानक पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 24 परगना जनपद में डायमंड हार्बर के पास जेपी नड्डा के काफिले को निशाना बनाया। ऐसे में काफिल में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार का शीशा भी टूट गया। बाद में भाजपा की बंगाल इकाई ने वीडियो शेयर कर इस घटना को कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया। इससे पहले भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारीपीट का आरोप भी लगाया था। भाजपा ने कहा कि टीएमसी वर्कर्स ने भाजपाइयों के साथ मारपीट की। यही नहीं कार्यक्रम स्थल पर पार्टी के बैनरों को भी फाड़ा गया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि ये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उधर, गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव से इस संबंध में जवाब मांगा है। भाजपा के बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर बंगाल में जेपी नड्डा के दौरे को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।