बिना लाइसेंस के ढाबे पर पिला रहा था दिल्ली की शराब, संचालक गिरफ्तार 

गाजियाबाद। होली पर्व और लोकसभा चुनाव की तैयारी में आबकारी विभाग जरा सा व्यस्त क्या हुआ, इसका फायदा उठाना ढाबा संचालकों ने शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है। जो बिना लाइसेंस के शराब ढाबे पर ग्राहकों को शराब पिलाने की व्यवस्था उपलब्ध कराता था। आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ-साथ बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले बार, रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों पर भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जिसके लिए दिन रात कार्रवाई के बीच ढाबों की भी चेकिंग तेज कर दी है। पकड़ा गया संचालक ग्राहकों को शराब परोसने के साथ-साथ शराब की तस्करी भी करता था।

जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा गुरुवार रात थाना लोनी बॉर्डर के अंतर्गत क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान खुले ढाबों की चेकिंग की गई। ढाबे पर चेकिंग के दौरान ढाबा संचालक राशिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कृष्णा मार्केट लोनी द्वारा ग्राहकों को अवैध रुप से दिल्ली की शराब पिला रहा था।

जब संचालक से शराब पिलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखाने में असमर्थ दिखाई दिया। ढाबे पर चेकिंग के दौरान 800 एमएल शराब, 7 शराब के बने हुए पैग तथा खाली बारदाना मौके से बरामद हुआ। पैगों की शराब को मौके  पर नष्ट किया गया। बोतलों की शराब एवं खाली बारदाना को कब्जे में लेकर आरोपी संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया होली के पर्व और चुनाव को लेकर भले ही आबकारी विभाग की टीम व्यस्त हो, मगर इसका मतलब यह नहीं ढाबा संचालकों को अपनी मनमानी करने दी जाएगी। अगर ढाबे पर शराब पिलाना है तो विभाग से लाइसेंस ले ले नहीं तो फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।