आईटीएस मोहन नगर में यंग टैलेंट हंट-2024 का आयोजन

-50 से अधिक शिक्षण संस्थानों के 2200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी यंग टैलेंट हंट-2024 प्रतियोगिता के ग्रैंड  फिनाले का शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्थान स्थित द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानन्द शुक्ला,संयुक्त आयुक्त जीएसटी, आईटीएस द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक पीआर सुरिंदर सूद, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ. वीएन बाजपाई, कोऑर्डिनेटर डॉ नितिन सक्सेना एवं डॉ सुरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ किया ग्रैंड फिनाले यंग टैलेंट हंट के उद्घाटन अवसर पर डॉ नितिन सक्सेना ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। यंग टैलेंट हंट की शुरुआत सन् 2013 में  हुई तथा हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में दिल्ली, एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों से लगभग 2200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद ग्रैंड फिनाले के लिए 350 चयनित किये गए। इस अवसर पर ने मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानन्द शुक्ला ने छात्रों को कहा कि हमारे जीवन में अनुशासन की भूमिका सुव्यवस्था, दक्षता, समय की पाबंदी, संगठन स्थापित करना और अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना है। अनुशासन के बिना जीवन रडार के बिना जहाज के समान है। सुरिंदर सूद ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावक, उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया और संस्थान द्वारा प्राप्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि आईटीएस मोहन नगर नियमित रूप से इस तरह के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक कार्यक्रमों को आयोजित कर एक प्रतिस्पर्धी प्लेटफार्म प्रदान करता है। जिससे छात्र अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके एवं अपना विकास कर सके।

संस्थान के निदेशक डॉ वीएन बाजपाई ने सभी चयनित छात्रों को अपना धन्यवाद प्रकट किया साथ ही सभी छात्रों एवं सहभागियों की टाइम मैनेजमेंट एवं सेल्फ मैनेजमेंट की प्रेरणा दी तथा आयोजन टीम के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री आर पी चड्ढा ने प्रसनत्ता व्यक्त की। संस्थान के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की और इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। ग्रैंड फिनाले की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश: अमन ,(एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद), ज्योति कुमारी(आर्मी इंस्टीट्यूट, ग्रेटर नोएडा), मुनेश पाल (डीएवी पीजी कॉलेज, बुलन्दशहर) विजेता छात्रों को क्रमश: ,10000/, 7500/ एवं 5000/ रुपये का नकद पुरस्कार और तीन छात्रों प्रिया (एस एस वी कॉलेज, हापुड़), दिव्यांशी (डीएन कॉलेज, मेरठ), हिमांशी (अंबे कॉलेज, बाबूगढ़) को उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें 1000/ रुपये का सांत्वना पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।