पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

-कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से न रहने पाए वंचित: सीडीओ

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पोर्टल पर द्वितीय स्तरीय सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का विवरण जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति के समक्ष विचारार्थ/निर्णयार्थ प्रस्तुत किए गए। जिसके तहत ऑनलाईन पोर्टल पर कुल 5009 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। जिसमें 1126 आवेदन पत्र द्वितीय स्तरीय सत्यापन होने के पश्चात जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा तृतीय स्तरीय सत्यापन के लिए राज्य स्तरीय समिति को अग्रसारित किए जाने का निर्णय लिया गया।

सीडीओ ने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहने पाए और इस बात का ध्यान रखें कि किसी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ न मिल जाए। बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, श्राीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, दिनेश सिंघल समिति सदस्य, विनय चौधरी समिति सदस्य, पीयूष कुमार, ईओ पतला आंचल पाण्डेय, मोहित अग्रवाल, एलडीएम हिमांशु शेखर तिवारी, परविन्द्र सिंह, डीबीडब्लूओ पीयूष राय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।