लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

गाजियाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पुख्ता की जा रही है। गोविंदपुरम अनाज मंडी में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। ऐसे में मतगणना स्थल को लेकर तैयारी की जाएगी।बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह गोविंदपुरम अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह,एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, मंडी सचिव, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने मंडी में मतदान और मतगणना के लिए होने वाली व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

चुनाव के उपरान्त मंडी में ही ईवीएम रखी जाएगी। यहीं पर स्ट्रांग रूम,काउंटिंग स्थल, एआरओ के बैठने के स्थल, मतगणना अधिकारी, कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय अवधि में सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही साफ-सफाई,बिजली व्यवस्था,सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने मंडी में समय से दुकानों का अधिग्रहण करने के भी निर्देश दिए।