जीडीए ने 50 हजार वर्ग मीटर में बनी अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

गाजियाबाद। डासना में रोहन एंक्लेव और सद्भावना कॉलोनी के बीच अनाधिकृत रूप से काटी जा रही लगभग 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, नाली आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष इन्द्र विक्रम सिंह के आदेश पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता योगेश वर्मा एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-5 अंतर्गत रोहन एंक्लेव और सद्भावना कॉलोनी के मध्य ग्राम डासना एनएच-9 के पास खसरा संख्या-2032,2033,2034 से 2040 तक आदि में मैसर्स टंडन कैंसलेशन, मनोहर लाल टंडन,दरबारी लाल टंडन, सुभाष चंद पुत्र मूदा मल द्वारा लगभग 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। इसमें भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क,नाली व कमरे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी ने कहा कि जोन क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।