डॉ. अनुज त्यागी को एक बार फिर मिली उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष की कमान

-पुरानी पेंशन योजना का कोई विकल्प नहीं: डॉ अनुज त्यागी

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन लखनऊ में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में सुशील कुमार पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष और डॉ अनुज त्यागी उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि जनपद गाजियाबाद से डॉ अनुज त्यागी जो पिछले निर्वाचन में भी प्रदेश कार्यसमिति में प्रान्तीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए थे उन्हें नई कार्यकारिणी में पुन: प्रान्तीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ अनुज त्यागी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहे हैं। शिक्षकों की समस्या को संगठन तक तथा संगठन के क्रियाकलापों को जन जन तक पहुचानें का कार्य भी बख़ूबी किया है।

डॉ अनुज त्यागी ने शिक्षक हितों में हुए सभी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस घोषणा के पश्चात जनपद के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बन्द हो जाने से उनका भविष्य असुरक्षित हो गया है। नई पेंशन योजना किसी भी दृष्टिकोण से लाभकारी नहीं है। सरकार को तत्काल इस बारे में विचार करते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए अन्यथा भविष्य में शिक्षक संघ बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो उन्हें पुन: उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरे समर्पण व निष्ठा के साथ निर्वहन करने का वे पूरा प्रयास करेंगें। इस घोषणा के पश्चात डा अनुज त्यागी का लखनऊ में फूलमालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया।