स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डॉ. उपासना अरोड़ा को किया सम्मानित

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। डॉ. उपासना अरोड़ा को यह सम्मान सुपर इंडियंस कॉन्क्लेव 2024 में भारत 24 द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए गए समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रतीक है। नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठि होटल ताज में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भारत 24 के सीईओ डॉ. जगदीश चंद्र, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, मंत्री एसपी सिंह बघेल, श्री महंत नारायण गिरी, आचार्य प्रमोद कृष्णम आदि शामिल हुए। हॉस्पिटल के सीओओ डॉ. सुनील डागर ने बताया कि डॉ. उपासना अरोड़ा की यह उपलब्धि उनके उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता और चिकित्सा प्रथाओं को उन्नत बनाने के निरंतर प्रयास को दर्शाती है। यह पुरस्कार न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान करता है, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की उत्कृष्टता को भी उजागर करता है।