सुरक्षा प्रदान व्यक्ति नहीं बनेंगे मतगणना में एजेंट: इन्द्र विक्रम सिंह

-डीएम ने की मतगणना की रूपरेखा तैयार, माचिस से लेकर मोबाइल तक रहेगा प्रतिबंधित

गाजियाबाद। लोकसभा सीट पर बीते 26 अप्रैल को गाजियाबाद में मतदान होने के बाद अब आगामी 4 जून को गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराने के लिए पुलिस फोर्स के कड़े इंतजाम रहेंगे। आगामी 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना शुरू होगी। मतगणना में सुरक्षा प्रदान व्यक्ति एजेंट नहीं बन सकेंगे। प्रत्याशी के एजेंट की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। ऐसा व्यक्ति एजेंट नहीं बन सकता है तो वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार में मंत्री,महापौर,सरकारी कर्मचारी और ऐसा व्यक्ति जिसे सुरक्षा प्रदान की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना की तमाम तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद लोकसभा सीट में गाजियाबाद शहर,लोनी, साहिबाबाद, मुरादनगर के अलावा हापुड़ जनपद की धौलाना आंशिक विधानसभा सीट आती है।

लोकसभा सीट पर कुल 29,45,487 मतदाताओं में से 14,69,260 मतदाताओं ने मतदान किया था। इस प्रकार जनपद में कुल 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन मतदाताओं में 8,26,667 पुरूष और 6,42,189 महिला मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। जिला निर्वाचन अधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना में प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग पंडाल में अलग टेबल लगाई जाएंगी। गाजियाबाद, मुरादनगर व लोनी के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी। जबकि साहिबाबाद विधानसभा की 28 टेबल पर मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर के साथ तीन कर्मचारी होंगे। दो कर्मचारी ईवीएम लाने और ले जाने के लिए लगेंगे। यानि कि प्रत्येक टेबल पर 6 कर्मचारी मतगणना के कार्य में लगेंगे। मतगणना में लगेंगे कुल 524 कर्मचारी व अधिकारी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के कार्य में लगभग 524 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

विधानसभा वार कंट्रोल रूम होगा। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद माइक्रो आब्जर्वर कंट्रोल रूम में इसकी सूचना देंगे। मुख्य कंट्रोल रूम से निर्वाचन कार्यालय को सूचना भेजी जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। मतगणना हॉल में हथियार,माचिस,मोबाइल,लाइटर आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना में पासधारक ही अंदर जा सकेंगे। मतगणना के दौरान गोविंदपुरम पुलिस चौकी से मतगणना स्थल तक सिर्फ पैदल रास्ता ही घोषित किया गया है। मतगणना एजेंट के लिए दिशा-निर्देश:मतगणना के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।वहीं,मतगणना की टेबल की संख्या अधिकतम 28 होगी। जबकि बाकी विधानसभा में 14 टेबल पर मतगणना होगी। जिसमेंं एक-एक एजेंट नियुक्त किए जा सकते हैं।

प्रत्याशी के अलावा मतगणना एजेंट रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल के लिए नियुक्त कर सकता है। मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। साहिबाबाद क्षेत्र की सर्वाधिक 41 चक्रों में होगी मतगणना:गोविंदपुरम अनाज मंडी परिसर में आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना स्थल पर साहिबाबाद विधानसभा की 41 चक्रों, लोनी की 38 चक्र,गाजियाबाद व मुरादनगर की 37 चक्र में मतगणना होगी। जबकि बागपत लोकसभा की आंशिक मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 28 चक्रों में होगी।