ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर छात्रों का किया उत्साहवर्धन

-युवा उद्यम लगाकर बनें स्वावलंबी: सीडीओ
-प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा होने के साथ-साथ अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को अपना उदगम एवं स्टार्ट अप लगाने का एक सुनहरा

गाजियाबाद। लखनऊ में आगामी 10 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन को लेकर इंवेस्ट इन गाजियाबाद के तहत डासना स्थित आईएमएस कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम फॉर बडिंग एंटरप्रेन्योर थीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
शनिवार को कॉलेज में आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस फॉर्मर सचिव मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज भारत सरकार विजय शर्मा ने सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान एवं आईएमएस गु्रप के सचिव राकेश छारिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आईएमएस कॉलेज के सचिव राकेश छारिया,डीआरडीए के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजय श्रीवास्तव, आईएमएस कॉलेज के विभिन्न सेक्टर के विद्यार्थी एवं अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि युवा उद्यम लगाकर स्वावलंबी बनें। सीडीओ ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभिन्न कॉलेज से आए हुए स्टूडेंट्स का स्वागत किया। गाजियाबाद इंवेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के विषय में अवगत कराया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम फॉर बडिंग एंटरप्रेन्योर के दौरान उपस्थित नवयुवकों का उत्साहवर्धन करते हुए अवगत कराया गया कि प्रदेश शासन द्वारा यूथ एंटरप्रेन्योर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पॉलिसी लागू की है। इससे नवयुवक अपना उद्यम लगाने के लिए इंवेस्टर्स समिट ने एक सुनहरा अवसर दिया है।

उद्यम, स्टार्ट अप स्थापित कर रोजगार दे सकते हैं। सीडीओ ने युवाओं को प्रदेश शासन की विभिन्न नीतियों का अध्ययन कर उक्त पॉलिसी से सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। युवाओं को नौकरी को लक्ष्य न बनाकर उद्यम,स्टार्ट अप को लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी गई। ताकि रोजगार उत्पन्न हो। बेरोजगारी की समस्या खत्म हो सकें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम फॉर बडिंग एंटरप्रेन्योर के दौरान गाजियाबाद इंवेस्टर्स समिट गाजियाबाद में स्थापित विभिन्न रोड, मेट्रो ट्रेन, सिविल टर्मिनल, रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया एवं विभिन्न परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के लिए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष जनपद की उपलब्धि के विषय में खुशी प्रकट करते हुए अवगत कराया कि गाजियाबाद से प्राप्त निवेश उत्तर प्रदेश के कुल निवेश का 23 प्रतिशत है।

नव युवकों को प्रदेश शासन की संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने एवं उद्यम स्थापना के संबंध में आने वाली किसी भी समस्या के विषय में जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में संपर्क करने के लिए कहा। नव नियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ जागृति अवस्थी ने नव विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए नए आइडिया व स्टार्टअप क्रिएट करने और रोजगार सृजित करने की परिकल्पना के बारे में प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस विजय कुमार शर्मा ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि शासन की लगभग 25 पॉलिसी है। वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संबंधी जानकारी दी। उद्यम स्थापित करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा ग्रीन एनर्जी बढ़ाए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

विद्यार्थियों से उनके द्वारा नए स्टार्टअप की जानकारी दी गई। स्टाफ को बढ़ाने में उन्हें किन-किन बिंदुओं पर क्या-क्या आवश्यकताएं पड़ेगी। इससे अवगत कराया गया। जिला उद्योग केंद्र एवं बैंकों के माध्यम से प्रदान की जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभों को प्राप्त करने के लिए नव युवकों का उत्साहवर्धन किया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से अवगत कराया कि देश के साथ-साथ विभिन्न देशों के बड़े निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। परियोजना स्थापित करने के लिए प्रदेश शासन के साथ एमओयू साइन किए जा रहे हैं। प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा होने के साथ-साथ अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को अपना उदगम एवं स्टार्ट अप लगाने का एक सुनहरा अवसर है। आईएमएस कॉलेज एवं अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से अनुरोध किया कि अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत वर्तमान में पर्यावरण की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अपने स्टार्ट अप एवं उद्यम में पर्यावरण संबंधी सुधार एवं विचारों को अवश्य रखें।