यातायात नियमों का पालन करने से रुकेंगी घटनाएं: निपुण अग्रवाल

-सड़क सुरक्षा माह, बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया समापन
-एडीएम ने स्कूटी पर बैठकरे आमजन को दिया सुरक्षित यातायात का संदेश

गाजियाबाद। जिले में पांच जनवरी से शुरू होकर चार फरवरी शनिवार तक मनाए गए सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। शनिवार को कविनगर स्थित रामलीला मैदान में डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, आरटीओ अरूण कुमार, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा, राजेश्वर कुशवाहा, मनोज कुमार, अर्चना वर्मा, सिविल डिफेंस के डिप्टी वार्डन अनिल अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का समापन किया।

बाइक रैली महिला हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल ने अन्य के साथ कविनगर से होते हुए कलेक्ट्रेट,पुराना बस अड्डा, हापुड़ मोड़,नया बस अड्डा होते हुए महामाया स्टेडियम में रैली का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एनजीओ, सिविल डिफेंस, ट्रांसपोर्टर, वाहन विक्रेता डीलर्स एवं स्कूल के बच्चों समेत करीब 550 लोगों ने भाग लिया।
एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने टीम के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी महिलाओं की टूव्हीलर रैली का आयोजन किया। एडीएम ने स्कूटी पर बैठकर रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया। दो पहिया चलाते समय चालक एवं साथ बैठे युवक दोनों को ही हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कविनगर रामलीला मैदान से शुरू होकर महामाया स्टेडियम तक वाहन रैली निकाली गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने रामलीला मैदान में संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में डॉयल-112 पर कॉल कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की अपील की। सड़क सुरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी, तीन नेक आदमी, पर्वता रोही ऋतु जांगिड़, अंडर-19 वल्र्ड कप विजेता शिखा सहलोत, कोच राहुल चौधरी, रैली में भाग लेने वाली वंदना चौधरी, एनजीओ को मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान रामलीला मैदान में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करने की सभी को शपथ दिलाई गई।

एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कुल 185 स्कूल, कॉलेजों में जाकर 89,241 स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ को यातायात नियमोंं, सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें सदैव ट्रैफिक नियमों का पालन किए जाने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व प्रभावी चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 92,432 वाहनों के चालान काटे गए। जबकि 711 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के तहत सीज करने की कार्रवाई की गई।