हिंडन खादर में धधकती शराब भट्टी को आबकारी विभाग ने किया ध्वस्त

-30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 1100 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। त्योहारी सीजन में अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गये हैं। अधिक पैसे की चाहत में अवैध शराब के धंधे में तेजी आ जाती है। जिले में विभिन्न स्थानों पर कच्ची शराब के माफिया शराब पीने वालों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने में थोड़ा सा भी गुरेज नहीं करते हैं। जबकि शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग कार्रवाई करने से कभी नही चूकता, मगर आबकारी विभाग की कार्रवाई के बीच एक-दो दिन बाद शराब कारोबारी फिर कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण को एकत्र कर भट्टी सुलगाने लगते है। नए साल का त्योहार खुशी जाहिर करने का त्योहार है। जहां लोग नए साल को मनाने केे लिए अपने-अपने अंदाज में पार्टी करते है। जहां कुछ शौकीन भी शराब का सेवन करते है। इसी बीच शराब माफिया भी त्योहार हो या चुनावद बस इसी आस में अपने अवैध कारोबार को बढ़ावा देते है कि एक झटके लाखों रुपए कमाने सफल हो जाए।

लेकिन आबकारी विभाग द्वारा बरती जा रही लगातार सख्ती के बीच शराब कारोबारियों की दाल नही गल रही है। आबकारी विभाग की माने तो त्योहारी सीजन व चुनाव पर शराब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए कच्ची शराब बनाने वाले माफिया भी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में सक्रिय हो गए हैं। कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारियों का लगातार नुकसान करते हुए झटका दे रहा है। नए साल से दो दिन पूर्व शुक्रवार सुबह आबकारी विभाग की टीम ने हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश देकर 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब 1100 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सम शेरपुर, मथुरापुर, रिस्तल, भूपखेड़ी, राजपुर आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 1100 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। शराब कारोबारियों ने उक्त कच्ची शराब को हिंडन नदी किनारे जमीन में खोदकर ड्रम में छिपाया हुआ था। जिससे दबिश के दौरान किसी की नजर न पड़े।

मगर आबकारी विभाग की दबिश में शराब कारोबारियों द्वारा 8 ड्रमों में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब व लहन को ढूंढ निकाला। अगर शराब कारोबारी अपने इस अवैध कार्य में कामयाब हो जाते तो राजस्व को नुकसान तो होता है। मगर सबसे पहले उक्त कच्ची शराब का सेवन करने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर इसका गलत असर पड़ता। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया नए साल को लेकर आबकारी विभाग की टीम लगातार चेकिंग, दबिश की कार्रवाई कर रही है। जिले के सभी इंस्पेक्टर हाईवे, ढाबों एवं शहर क्षेत्र में संचलित बार, रेस्टोरेंट पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।