शराब तस्करों के खिलाफ दशहरा पर्व से पहले आबकारी विभाग ने बनाया Action Plan

-शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश के साथ, हाइवे पर दिखाई सख्ती
-कार, बस, ट्रेन में चलाया चेकिंग अभियान, शराब की दुकानों का निरीक्षण

गाजियाबाद। शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। दशहरा पूजा के दौरान किसी भी कीमत पर कहीं भी शराब की बिक्री न हो इसके लिए आबकारी विभाग की टीमें दिन रात जिले में छापेमारी एवं चेकिंग अभियान चला रही है। अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 15 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की थी। विशेष प्रवर्तन अभियान के आठवें दिन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी। इसके अलावा हाईवे, सीमापुरी बॉर्डर के अलावा अन्य मार्गों पर दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को रोक कर गहनता से तलाशी ली गई। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि किसी भी सूरत में दशहरा पर्व पर अवैध शराब के कारोबार का धंधा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हालांकि इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। लेकिन यह विशेष प्रवर्तन अभियान सिर्फ अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ ही चलाया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों नजदीक आते ही नकली शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिसे पीने से लोगों की जान तक चली जाती है।

प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से शहर की एक-एक दुकानों पर पूरे अमले के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके और इसके साथ साथ उन जगहों पर भी छापेमारी की जा रही हैं, जहां पर किसी भी प्रकार की अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। प्रशासन द्वारा यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिससे जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोका जा सके। दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी गई कि निर्धारित मात्रा में ही एक व्यक्ति को शराब दिया जाए। एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब बेचने से तस्करी की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही सेल्समैन को निर्धारित दर पर ही शराब की बिक्री की हिदायत दी जा रही। अधिक कीमत वसूलने वाले व मिलावटखोरी पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

दरअसल जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने त्योहारी सीजन में होने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पूर्व में ही आबकारी निरीक्षकों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया था। आबकारी विभाग की टीम के साथ-साथ ग्राम प्रधान, चौकीदार, शराब की दुकानों पर मौजूद विक्रेता एवं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। ग्राम प्रधान, चौकीदार, शराब की दुकानों पर मौजूद विक्रेता भी अपने आसपास के क्षेत्रों में होने वाली शराब तस्करी पर नजर रखेंगे और इसकी सूचना आबकारी विभाग को देंगे। जिस क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना मिलती है, सूचना मिलने के बाद संबंधित इंस्पेक्टर को समय पर पहुंच कर कार्रवाई भी करनी है। दशहरा, दिवाली को लेकर आबकारी अधिकारी ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। त्योहार एवं चुनावी सीजन शुरू होने से पहले ही आबकारी अधिकारी अपना एक्शन प्लान तैयार कर लेते है। जिससे जिले में चोरी छिपे शराब तस्करी कर रहे तस्करों को सूपड़ा जड़ से समाप्त किया जा सकें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि दशहरा का पर्व नजदीक है, उसके कुछ दिनों बाद दिवाली का भी त्योहार है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इसलिए सभी देशी-विदेशी, बीयर की दुकानों व रेस्टोरेंट एवं बार का निरीक्षण किया जा रहा है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है, शराब की दुकानों से बिकने वाली शराब को पीकर किसी की मौत न होने पाए। यह भी देखा जा रहा है, कहीं अवैध मदिरा का निर्माण व बिक्री तो नहीं हो रही है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहार वर्मा, हिम्मत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, राकेश त्रिपाठी, मनोज शर्मा, अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह की टीम द्वारा शनिवार रात व रविवार कों शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग की गई। दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के सामानों की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया जनपद में शराब का अवैध कारोबार रोकने के लिए आबकारी विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामद नहीं हुई। आसपास के लोगों से भी अपील की गई कि किसी प्रकार की अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। ताकि कड़ी कार्रवाई हो सके।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के साथ ही कच्ची शराब के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई चल रही है। यह सही है कि त्योहारों पर धंधेबाज अवैध शराब की खपत बाजार में कराना चाहते हैं, मगर विभाग ऐसा नहीं होने देगा। क्योंकि विभागीय तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है। इस धंधे के मुख्य किरदारों के ठिकानों पर विभाग की नजर है। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की मुहिम लगातार जारी है। जो कि आगे भी जारी रहेगी।