स्वचालित मौसम केंद्र से किसानों को मिलेगी जानकारी

-नाबार्ड के महाप्रबंधक ने किया मौसम केन्द्र, सैटेलाइट, सैंसर एवं स्वचालित सिंचाई यंत्र पर आधारित कृषि की परियोजना का दौरा
-जनपद में पहली बार बन रहे है क्लाइमेट आधारित स्मार्ट कृषि प्रदर्शन क्षेत्र

गाजियाबाद। नाबार्ड के महाप्रबंधक आरबी डिसूजा द्वारा मंगलवार को भोजपुर विकासखंड में एक स्वचालित मौसम केंद्र का उद्घाटन किया गया। परियोजना का संचालन इफको किसान द्वारा किया जा रहा है तथा यह परियोजना राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के द्वारा वित्त पोषित है।

नाबार्ड के महाप्रबंधक आरबी डिसूजा ने बताया कि नाबार्ड द्वारा जनपद में क्लाइमेट आधारित स्मार्ट फार्मस विकसित करने का एक विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कृषि की उन्नत तकनीक जैसे स्वचालित किसानों को मुख्य रूप से वर्षा की मात्रा, आदरता, हवा की गति व दिशा, सूर्य प्रकाश की अवधि, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान, मृदा नमी व तापमान एवं हर 15 मिनट में हो रहे मौसम के बदलाव की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगने से कृषि के क्षेत्र में मौसम के पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करने के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में भी मदद मिल सकेगी। मौसम केन्द्र, सैटेलाइट द्वारा फसल का आकलन, कृषि में उपयोग होने वाले सैंसर लगाकर स्वचालित सिंचाई यंत्र से पानी की बचत इत्यादि का उपयोग कर संतुलित मात्रा में खाद पानी आदि देकर कम खर्च में अधिक उत्पादन लेना है।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सीके गौतम एवं इफको किसान की टीम से अविनाश एवं कु डौली द्वारा एफपीओ के किसानों को परियोजना के मुख्य घटकों के विषय मे जानकारी दी गई जिसमें (क) ड्रोन का इस्तेमाल- सूक्ष्म कृषि पद्धतियों के एक भाग के रूप में खेतों पर उर्वरकों, कीटनाशकों, शाकनाशियों, कवकनाशकों, पीजीआर आदि के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग। (ख) खेतों की जियो फेंसिंग- किसान और खेतों की डिजिटल रूपरेख। (ग) मौसम आधारित फसल प्रबंधन एवं नियंत्रित खेती। (घ) खेती मे आईओटी तकनीक जैसे- स्वचालित मौसम केंद्र, सैटेलाइट द्वारा फसल का आकलन, कृषि में उपयोग होने वाले सैंसर लगाकर स्वाचालित सिंचाई यन्त्र से पानी इत्यादि। इस परियोजना में भारत सरकार की योजना के अंतर्गत गठित एफपीओ सुगरकेन भोजपुर प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड के किसानों को शामिल किया जा रहा है। इस मौके पर नाबार्ड के महाप्रबंधक आरबी डिसूजा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक चंचल गौतम, कैनरा बैंक भोजपुर के बैंक मैनेजर, इफको किसान से अविनाश एवं डौली सहित किसान उत्पादक संघ के सीईओ नीरज सिंह, डारेक्टर सुनील चौहान एवं अन्य किसान शामिल रहे।