होटल से मंगाया खाना, युवक की मौत परिवार के 3 लोगों की हालत गंभीर

किशोर की मौत, मुरादनगर में एक और घटना

गाजियाबाद। मुरादनगर थानांतर्गत उखलारसी कॉलोनी में गुरुवार की सुबह एक की परिवार के 4 सदस्य घर में बेहोश पाए गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने आनन-फानन में सभी को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण यह घटना घटी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए होटल मालिक को हिरासत में लिया है। दरअसल संबंधित होटल से इस परिवार ने बुधवार की रात सब्जी मंगाई थी। पुलिस के मुताबिक उखलारसी कॉलोनी में रामपाल सपरिवार रहते हैं। परिवार में रामपाल के अलावा पत्नी अनीता, बेटा कुणाल (14) और बेटी शगुन (8) हैं। यह चारों गुरुवार की सुबह घर में बेहोशी की हालत में पड़े मिले। इससे कॉलोनी में एकाएक हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस के नागरिकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद रामपाल, अनीता, कुणाल और शगुन को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान कुणाल ने दम तोड़ दिया। जांच में पुलिस को पता चला है कि इस परिवार ने बुधवार की रात किसी होटल से खाने के लिए साग मंगवाया था। आशंका है कि साग खाने के बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने होटल मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन चल रही है। रामपाल कुछ समय पहले तक किसी पेट्रोल पंप पर जॉब करता था। नौकरी छूट जाने के बाद से वह काम की तलाश में है। उधर, पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. ईरज राजा का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उखलारसी श्मशान घाट में गत 3 जनवरी को हादसे में 24 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस घटना को नागरिक अभी ठीक से भूल भी नहीं पाए हैं कि उखलारसी कॉलोनी में नया मामला प्रकाश में आने से नागरिक बेचैन दिखाई दिए।