गलती हुई तो कर देना माफ, विकास के नाम पर करें वोट: प्रवीण चौधरी

भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी को मिला हर वर्ग का समर्थन

गाजियाबाद। आप जब यह खबर पढ़ रहे होंगे। उस वक्त नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज गुरूवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका होगा। मतदान को लेकर जहां मतदाताओं में उत्साह है। वहीं, नगर निगम के वार्ड-84 राजनगर से भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी प्रवीण चौधरी को हर वर्ग के मिले समर्थन को लेकर वह उत्साहित है। पार्षद प्रत्याशी प्रवीण चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि चुनाव प्रचार में कोई गलती हुई तो माफ कर देना। विकास के नाम पर आप जरूर वोट देना। प्रवीण चौधरी वर्ष-2006 से वर्ष-2017 तक नगर निगम में पार्षद रहे। नगर निगम में कार्यकारिणी उपाध्यक्ष भी रहे। नगर निगम का अनुभव व व्यवहार कुशल होने के साथ विकास कार्यों को हमेशा से क्षेत्र में तरजीह दी है। राजनगर की जनता के मिले अपार सहयोग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग और आर्शीवाद के बाद आज होने वाले मतदान को लेकर लोगोंं से समर्थन मिलने की भी इन्हें पूरी उम्मीद की है। खुद पार्षद प्रत्याशी प्रवीण चौधरी का कहना है कि राजनगर क्षेत्र में पहले भी विकास कार्य बेहतर तरीके से कराए गए। इस बार जैसे स्थानीय लोगों का प्यार एवं आर्शीवाद मिला है। वह पूरे चुनाव में अदभुत एवं अकल्पनीय रहा है।

राजनगर पॉश कॉलोनी होने के साथ यहां के लोगों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने जिस प्रकार स्वागत और समर्थन दिया। इसके लिए वह शुक्र्गुजार है। उनका कहना है कि गुरूवार को मतदान है, ऐसे में गिले-शिकवे भूलकर विकास के नाम पर वोट जरूर करें। इनको मिले समर्थन के बाद समर्थकों में भी जोश हैं। राजनगर सेक्टर-10 स्थित गुरु सिंह सभा ने अपना सरोपा पहनाकर इन्हें विजयी आर्शीवाद दिया। वहीं, राजनगर के जॉगर्स क्लब ने भी इनके द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों को देखते हुए खुला समर्थन दिया। खुद क्लब के लोगों ने भी माना कि ऐसे ही पार्षद की जरूरत राजनगर की जनता को है। जो लोगों के बीच में रहते हुए कार्य कराए। राजनगर सेंट्रल पार्क वाकर एसोसिएशन ने भी इन्हें अपना समर्थन दिया। राजनगर वेलफेयर एसोसिएशन, राजनगर आरडब्ल्यूए ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण चौधरी को अपने निवास पर बुलाकर खुले मन से समर्थन दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान खास बात यह रही कि वार्ड-84 राजनगर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग से लेकर स्थानीय लोगों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए, नव मतदाता से लेकर युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं आदि ने इन्हें अपना समर्थन देते हुए आर्शीवाद दिया।  राजनगर के विभिन्न सेक्टरों में गठित आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने प्रवीण चौधरी को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अनुभवी पार्षद की यहां के लोगों की जरूरत है। जिसे पूरा करने में सक्षम है। नगर निगम की कार्यप्रणाली से लेकर विकास कार्यों को तरजीह देने एवं व्यवहार कुशल होने के साथ सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रवीण चौधरी के काम करने के अंदाज को भी लोग जानते हैं। बुजुर्गों से लेकर युवाओं में लोकप्रिय हो चुके प्रवीण चौधरी को मिले जनसमर्थन से राजनगर के निवासी व भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित है। रोटरी क्लब से भी जुड़े प्रवीण चौधरी को रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने भी इन्हें अपना समर्थन दिया हैं।