मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा, श्रम विभाग का बाबू, महिला समेत चार गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादीशुदा होने के बाद भी फर्जी तरीके से 75-75 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त करने वाले श्रम विभाग के लिपिक, महिला समेत चार आरोपी को सिहानी गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि बीते साल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत फर्जी कागजात के आधार पर अनुचित तरीके से शादीशुदा होने के बाद पंजीकरण कराकर मिलने वाले अनुदान की राशि 75-75 हजार रुपए प्राप्त करने के मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने 20 मई को थाने में 6 मुकदमे दर्ज कराए थे। इसके आधार पर जांच में नाम प्रकाश में आए।

बुधवार को सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक विनेश कुमार सिंह ने टीम के साथ उप श्रमायुक्त कार्यालय गाजियाबाद में तैनात लिपिक रोहित पुत्र राजकुमार निवासी शाहपुर बड़वा थाना शिवहरा जिला बिजनौर, परवेज पुत्र शाहजहां, संजीव पुत्र महेंद्र निवासी 332 रोजी कालोनी विजयनगर व महिला कमला को गिरफ्तार किया गया। एसीपी ने बताया कि इस प्रकरण में अब तक महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।बाकी आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस मामले में श्रम विभाग के बाबुओं व अधिकारियों की भी जांच की जा रही है।