जीडीए नीलामी: 38.83 करोड़ में बेचे मधुबन-बापूधाम, प्रताप विहार के 16 भूखंड

गाजियाबाद। जीडीए के विभिन्न योजनाओं में रिक्त व्यवसायिक भूखंड, कन्वीनियेंट शॉपिंग भूखंड,दुकान,आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप आदि संपत्तियों को बेचने के लिए आयोजित की जा रही नीलामी में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ संपत्तियां बेची गई। शुक्रवार को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित खुली बोली के तहत नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के 12 व्यवसायिक व 3 आवासीय भूखंड के अलावा प्रताप विहार योजना का 1 भूखंड समेत 16 भूखड़ों को बोलीदारों ने सर्वाधिक बोली लगाकर खरीदा। नीलामी में बिक्री किए गए इन 16 भूखंडों से जीडीए को 38.83 करोड़ रुपए की आय हुई।शुक्रवार को जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में ओएसडी सुशील कुमार चौबे,प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,सहायक अभियंता सुरजीत,लेखाकार योगेंद्र कुमार,वरिष्ठ सहायक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में नीलामी की गई।

नीलामी में करीब 30 आवेदकों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक टोकन लिए। इसके बाद सीलबंद निविदाएं प्राप्त की गईं। नीलामी करीब 12.30 बजे शुरू की गई। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में बोलीदाता का मधुबन-बापूधाम योजना के व्यावसायिक और आवासीय भूखंड को खरीदने में सबसे अधिक उत्साह दिखा।नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के 12 व्यवसायिक और 3 आवासीय भूखंड के अलावा प्रताप विहार योजना का एक व्यवसायिक भूखंड को सर्वाधिक बोली लगाकर बोलीदारों ने खरीद लिया।इन भूखंडों की बिक्री होने के बाद जीडीए को लगभग 38.83 करोड़ रुपए की आय हुई। जीडीए अपर सचिव ने बताया कि जीडीए की संपत्ति खरीदारों को पसंद आ रही है। रिक्त पड़े भूखंड इच्छुक खरीदार खरीद रहे हैं। खरीदारों के रूझान को देखते हुए प्रत्येक शुक्रवार को नीलामी आयोजित की जाएगी।