जीडीए ने मटियाला-सदरपुर में 23,500 वर्गमीटर में अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

-जीडीए ने की अपील, अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग में भूखंड़ों को खरीदले से बचे

गाजियाबाद। किसानों से खेत खरीदकर गांव मटियाला एवं सदरपुर शिवालय में लगभग 23,500 वर्गमीटर में अवैध रूप से काटी जा रही तीन अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ऑफिस, सड़क, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता दीप्ति चौहान, अनिल कुमार शर्मा एवं अवर अभियंता विजय सिंह चौहान, पवन गुप्ता, बीडी शुक्ला, राजीव कुमार एवं जीडीए पुलिस और मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में अनाधिकृत कॉलोनियों में निर्माण ध्वस्त कराए।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-3 अंतर्गत गांव मटियाला के खसरा संख्या-598 में शिवॉय स्कूल के सामने महेंद्र सिंह पुत्र टीकचंद,सनी चौधरी द्वारा लगभग 5 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और मटियाला के खसरा संख्या-391 में जयपाल सिंह, वेदपाल सिंह पुत्र समय सिंह व कुलदीप आदि द्वारा लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्रफल और गांव सदरपुर,शिवालय के खसरा संख्या-644,645 में अंकुर गुप्ता द्वारा लगभग 15 हजार वर्गमीटर समेत कुल 23,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी।

इन अनाधिकृत कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर साईट ऑफिस, प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, बिजली के खंंभे,सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी से लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से अवैध कॉलोनी में प्लाटिंग में भूखंड़ों को खरीदे या बेचे नहीं। अन्यथा अवैध होने पर इन्हें ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।