जीडीए ने हिंडन नदी किनारे 100 बीघा जमीन में 3 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। हिंडन नदी किनारे डूब क्षेत्र में लोनी के असालतपुर में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही लगभग 100 बीघा जमीन में तीन अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने प्लॉटों की बाउंड्रीवाल, सड़क, नाली आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह,अवर अभियंता राजेंद्र कुमार व जीडीए और लोनी पुलिस की मौजूदगी में अनधिकृत कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी लवकेश कुमार ने बताया कि हिंडन नदी किनारे गांव असालतपुर के खसरा संख्या-1184 में लगभग 80 बीघा जमीन में ओमदत्त त्यागी व 10 बीघा जमीन में अलाउद्दीन खान और लगभग 7 बीघा जमीन में कपिल त्यागी द्वारा लगभग 97 बीघा क्षेत्रफल जमीन में अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही हैं।

इन तीनों अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर सड़क,नाली,भूखंडों की करीब 20 बाउंड्रीवाल आदि निर्माण को ध्वस्त किया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।