जीडीए ने गालंद में 20 बीघा जमीन में बनी अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

-अनाधिकृत रूप से बनाए गए बारात घर को किया सील

गाजियाबाद। हापुड़ जनपद के पिलखुवा के गांव गालंद में रिलायंस रोड पर लगभग 20 बीघा जमीन में काटी जा रही अनधिकृत कॉलोनी और पिपलेहड़ा में वेयर हाउस को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं, अवैध बनाए गए बारातघर को सील किया गया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में सहायक अभियंता योगेश पटेल,अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी एवं जीडीए पुलिस, मसूरी थाना और धौलाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि गालंद रोड पर करीब 20 बीघा जमीन में अवैध रूप से अनाम कॉलोनी काटी जा रही थी। इस अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर साईट ऑफिस, सड़क, खडंजा, नालियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा मसूरी गंगनहर औद्योगिक क्षेत्र गांव पिपलेहड़ा में निर्माणाधीन वेयर हाउस को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। गांव भूडग़ढ़ी डासना में हाजी नवी द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाए गए संचालित बारातघर को टीम ने सील करने की कार्रवाई की गई। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर और निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने कहा कि प्रवर्तन जोन-5 क्षेत्र अंतर्गत जो भी अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। उन्हें ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।