जीडीए ने सदरपुर-मटियाला में अवैध कॉलोनी में चलाया बुलडोजर

-कमरे, सड़क, प्लांटों की बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त
-ओएसडी ने की अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कॉलोनी में प्लॉटों का क्रय-विक्रय न करने की अपील

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन-3 क्षेत्र अंतर्गत गांव सदरपुर के शिवाला के निकट एवं मटियाला रोड जनहित इंस्टीट्यूट के सामने अवैध विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में कमरे, सड़क, प्लांटों की बाउंड्रीवाल आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश के क्रम में बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर खड़े होकर सहायक अभियंता दीप्ति चौहान,अनिल शर्मा व अवर अभियंता बीडी शुक्ला,प्रदीप गुप्ता,राजीव कुमार एवं जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह, मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई कराई।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि सदरपुर-शिवाला गांव के पास अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी की शिकायत मिल रही थी। यहां पर सचिन कुमार, मोहित कुमार पुत्र ऋषि, प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह, उमाकांत शर्मा द्वारा बाउंड्री कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। इस कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर साइट ऑफिस, कमरे, सड़क, प्लॉटों में खड़े पिलर,बाउंड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जनहित इंस्टीट्यूट के सामने मटियाला रोड सदरपुर में आबिद, अतीक पुत्र शमशुद्दीन, इंद्रपाल पुत्र हरि सिंह आदि द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी काटे जाने के चलते

इसमें प्लॉट की बाउंड्रीवाल, सड़क,नींव भरे प्लॉट में खड़े पिलर, गेट आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से भगा दिया। ओएसडी गुंजा सिंह ने लोगों से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कॉलोनी में प्लॉटों का क्रय-विक्रय न करें। अवैध होने के चलते इन्हें ध्वस्त किया जा सकता है।