जीडीए की प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम होंगी दुरूस्त जीडीए वीसी ने संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में दिया निर्देश

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। जीडीए की भाऊरस देवरस योजना एवं आंबेडकर रोड योजना के अलावा मालीवाड़ा स्थित चंद्रशिला अपार्टमेंट, गोविंदपुरम योजना में आवंटित संपित्तयों का प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार डेटा का सुव्यस्थित किया जाएगा। मंगलवार को जीडीए सभागार में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने संपत्ति अनुभाग की दूसरी समीक्षा बैठक करते हुए संपत्ति अनुभाग के अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष ने सचिव राजेश कुमार सिंह, ओएसडी गुंजा सिंह, एनसीआर प्लानिंग सेल के मुख्य नगर नियोजक प्लानिंग एससी गौड़,टाउन प्लानर अरविंद कुमार आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पिछली समीक्षा बैठक के बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाउराव देवरस योजना,आंबेडकर रोड योजना,चंद्रशिला अपार्टमेंट के फ्लैट,गोविंदपुरम आवासीय योजना में आवंटित संपत्तियों का प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम के अनुसार डेटा को सुव्यस्थित कर लिया जाए। समीक्षा के दौरान लगभग 30 संपत्तियां ऐसी पाई गई। जिनकी प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई थी। मगर वह संपत्ति आवंटित नहीं की गई। जीडीए उपाध्यक्ष ने इन संपत्तियों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही संपत्ति अनुभाग के संबंधित कर्मचारी से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए कि सभी संपत्तियों की प्रॉपर्टी आईडी बनाकर पोर्टल पर पंजीकरण कर दिया गया है।अगर भविष्य में कोई प्रॉपर्टी जैसे भवन, भूखंड ऐसा पाया जाता है या उसे छोड़ दिया गया तो संबंधित लिपिक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रॉपर्टी का डबल आवंटन तो नहीं किया गया। इन योजनाओं में खाली और अनावंटित संपत्तियों का लेआउट से परीक्षण कर संपत्तियों के निस्तारण के संबंध में प्रभारी संपत्ति ओएसडी गुंजा सिंह एवं क्षेत्र के अवर अभियंता द्वारा इसका परीक्षण कर लिया जाए। ताकि ले-आउट के अनुसार सभी संपत्ति अध्यासित हो गई हैं। कोई भी संपत्ति स्थल पर रिक्त तो नहीं हैं। इसका पुन:मिलान कर इसकी कार्ययोजना तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई करते हुए अनुपालन आख्या के साथ सभी संबंधित को आगामी 16 अप्रैल की समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित भी किया गया।