लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी: अभिनव गोपाल

-स्वीप नोडल प्रभारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है। ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकता है। अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आगामी 26 अप्रैल को पोलिंग बूथों पर जाकर मतदान जरुर करें, और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। मतदान आपका कर्तव्य और अधिकार भी है। उक्त बातें मंगलवार को डासना स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) और इंटीग्रेटेड एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (इनमेंटेक) के कॉलेजों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नोडल प्रभारी स्पीप/सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहीं। उन्होंने कहा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत है। इतने बड़े देश में सभी धर्मो के लोग अनेकता होने के बावजूद एकता के साथ रहते हैं। हम सभी अधिकारों की मांग तो करते हैं, परंतु जब उन अधिकारों के तहत कर्तव्यों के निर्वहन की बात आती है तो हम, वह जज्बा नहीं दिखाते हैं जो दिखाना चाहिए। भारत का संविधान सभी देश के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है, इस अधिकार का प्रयोग हम सभी को अपना पहला कर्तव्य मानते हुए पूरा करना चाहिए।

स्वीप नोडल प्रभारी/सीडीओ ने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है और नये वोटरों को मतदान में भाग लेना चाहिए। इसके साथ ही मतदान के दिन हमारा एक ही लक्ष्य और लोगों को मतदान करने के लिए एक ही नारा होना चाहिए कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। दोनों कार्यक्रमों में कॉलेज महानिदेशकों ने मतदान की महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया। आईएमएस के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, स्वीप टीम की समन्वयक पूनम शर्मा ने बच्चों के बीच मतदान विषय पर क्विज कराया गया। जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बंध में प्रश्न पूछे गए और विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किये गए।

कॉलेज के छात्रों/छात्राओं ने मतदान को सफल बनाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए। समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय ने अपने संक्षिप्त संबोधन में छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर मतदान की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश छारिया, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में कॉलेज के गणमान्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।