गाजियाबाद के विकास पुरुष बन गए जनरल वीके सिंह: पंडित गुंजन शर्मा

गाजियाबाद। विकास और लोक कल्याण योजनाओं से देश की तस्वीर कैसे बदली है- गाजियाबाद इसका आदर्श उदाहरण है। गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद पूर्व जनरल वीके सिंह आज की परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का अभिन्न अंग है। वह समय-समय पर अपना दायित्व चाहे वह मंत्री के तौर पर हो या फिर सांसद के तौर पर निभाते रहे हैं। उक्त बातें रविवार को गाजियाबाद के विकास को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा अपने सांसद क्षेत्र में किए गए कार्यों पर हुई चर्चा के दौरान पंडित गुंजन शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा गाजियाबाद का नाम भारतवर्ष के इतिहास तक ले जाने का कारनामा जनरल साहब पहले संकट मोचन बनकर और अभी हाल ही में जी-20 देशों के सम्मेलन में भाग लेने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगवानी करके कर चुके हैं। यदि बात उनके द्वारा किए गए गाजियाबाद के विकास की जाए तो गाजियाबाद की जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से सर्वथा खुश है। जिसका प्रमाण 2014 में मिली जीत के बाद 2019 में विराट जीत है।

हाल के समय की अगर बात की जाए तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो विकास की बयार पूरे देश में बह रही है। गाजियाबाद भी इससे अछूता नहीं रहा। जिसका प्रमाण आरओबी जिसने की लाइन पार क्षेत्र को शहर से जोड़ दिया है। जिसके लिए पहले लोगों को लाइन पार से शहर में आने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। अब आरओबी बनने के बाद लाइन पार क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्र वासियों के लिए शहर पराया नहीं रह गया है। गुंजन शर्मा ने कहा इसी तरह से मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे कि अगर हम बात करें तो वह कार्य भी क्योंकि उनके मंत्रालय का है। इसका श्रेय भी उनको दिया जाना चाहिए और अभी हाल ही में जो उद्घाटन रैपिड रेल का प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, उसके बाद तो सांसद जनरल वीके सिंह को विकास पुरुष कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि उन्होंने जिस तरह का विकास गाजियाबाद के लिए सुनिश्चित किया है, वह सर्वथा अविस्मरणीय है।

पिछले करीब 9 साल के दौरान गाजियाबाद ने विकास के मामले में जो कामयाबी हासिल की है। उसका श्रेय कहीं न कहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह को ही जाता है। गाजियाबाद इस समय नए यूपी का सर्वोत्तम जिला बन रहा है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा था, वह पूरा हो रहा है। कोरोना काल की अगर बात की जाए तो सांसद जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के लोगों की मदद के लिए हर वह कार्य किए जो शायद किसी ने न किया हो। कोरोना काल की दुसरी लहर के प्रकोप को देखकर लोग अपने घर में डर के साये में जी रहे थे, लोग हॉस्पिटल के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे थे। मगर खुद को कोविड होने के बाद भी सांसद जनरल वीके सिंह ने अस्पताल से लेकर उनके उपचार कराने में अपना रोल अदा किया। जिसका उदाहरण ट्विटर पर उस समय देखने को मिला जब एक व्यक्ति ने केन्द्रीय राज्य मंत्री को ट्विटर पर ट्वीट कर अस्पताल में बेड की मदद मांगी, जिसके कुछ मिनट बाद उस व्यक्ति को अस्पताल में बेड मिल गया। वीके सिंह के नेतृत्व में गाजियाबाद विकास की नई गाथा लिख रहा है।