आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया होली महोत्सव

-भारत की विविधता भरी संस्कृति की पहचान का पर्व है होली: डॉ आरपी चड्ढा

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में शुक्रवार को होली पर्व के अवसर पर संस्थान के सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों के लिए होली महोत्सव का आयोजन किया गया। होली एक प्रमुख हिंदू धार्मिक पर्व है जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति में गहरी रूप से स्थापित है। यह फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। हर साल होली का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया जाता है। आईटीएस- द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा की प्रेरणा से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान हमेशा से अपने स्टाफ सदस्यों के लिए इस तरह के विभिन्न त्योहारों को मनाते आ रहा है।

इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों को इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया तथा सभी सदस्यों और उनके परिवारजनों को होली की शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही संस्थान द्वारा सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री भूषण कुमार अरोड़ा और डायरेक्टर-पीआर सुरिन्द्र सूद एवं आईटीएस कॉलेज के डेन्टल फिजियोथेरेपी एवं फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ देवी चरण शेट्टी, प्रिंसिपल डॉ एम थंगराज एवं डॉ एस सादिश के साथ-साथ सभी विभागों के शिक्षकगण एवं स्टाफ भी उपस्थित रहें। अंत में इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।