आईआईए ने औद्योगिक क्षेत्र में निकाली जागरूकता मतदाता रैली

-आईआईए का लक्ष्य जनपद में हो शत-प्रतिशत मतदान, तभी लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती
-नैतिक जिम्मेदारी समझ कर करें मतदान, दूसरों को भी करें जागरूक: नीरज सिंघल

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल व गाजियाबाद चैप्टर चेयरमैन राकेश अनेजा के नेतृत्व में गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र पंजाब एक्सपेलर कम्पाउन्ड मेरठ रोड़ से 14 वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ उद्योग उपायुक्त श्रीनाथ पासवान एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा किया गया। नीरज सिंघल ने कहा कि संविधान ने मतदान का अधिकार दिया है और मतदान में भाग लेना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान करना अत्यंत आवश्यक है। नैतिक जिम्मेदारी समझकर वोट जरूर दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने अपील की कि हमारे देश के संविधान ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी को मतदान करने का अधिकार दिया है जो बेहद प्रभावशाली है।

मतदान के जरिए जनता को अपनी पसंद की सरकार बनाने का हक है। इसलिए सभी को मतदान करना चाहिए क्योंकि मतदान से ही हमारे जागरूक होने का पता चलता है। अपना वोट डालने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदार का संकल्प लिए आज इस रैली का आयोजन किया गया। राकेश अनेजा ने बताया कि 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अन्तर्गत आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन जागरुकता अभियान चला रही है, जिसमें औद्योगिक संगठनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किए जाने के लिए रैली इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा हम सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। हर व्यक्ति को यह याद रखना चाहिए कि जाति-धर्म और लोभ से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। नए मतदाताओं को इस बात का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। लोकतंत्र में नैतिकता सबसे बड़ा धर्म है। सचिव संजय अग्रवाल का कहना है कि हरेक चुनाव में मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से सरकार बदलने का मौका मिलता है। यह रक्तहीन क्रांति होती है, जो मतपत्र की शक्ति से जनता को मिलती है। राहगीरों को चुनाव में हरेक काम के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।

आईआईए के माध्यम से उद्यमियों व महिला श्रमिकों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व मतदान के प्रति नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। रैली का समापन मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में किया गया। जिसके उपरान्त एकत्रित होकर सभी ने मतदान की शपथ ग्रहण की तथा राष्ट्रगान किया। इस दौरान जे.पी. कौशिक राष्ट्रीय सचिव, एस.के. शर्मा, सीईसी सदस्य के अलावा अमित नागलिया, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, साकेत अग्रवाल, यश जुनेजा (राजू), हर्ष अग्रवाल, अमरीक सिंह, संदीप गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।