मतदाता जागरूकता रैली के साथ पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण वापस जाओ की आवाज को किया बुलंद

-मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण वापस करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण की समाप्ति पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का संघर्ष जारी है। अटेवा पेंशन बचाओ के तहत शिक्षकों व कर्मचारी सरकार की मंशा का विरोध लम्बे समय से करते आ रहे है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर मतदाता जागरूकता रैली निकालने के साथ-साथ पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण वापस जाओ की आवाज को बुलंद किया। सरकारी कर्मचारी वर्तमान में पुरानी पेंशन व्यवस्था के अभाव में अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है और अपने बुढ़ापे के भविष्य को असुरक्षित पाता है।

दूसरी तरफ एनपीएस में कटने वाली राशि का फिलहाल में घोटाला पकड़ा गया, जिससे भविष्य की असुरक्षा और बढ़ गई है। एनपीएस कोई पेंशन नहीं शेयर आधारित स्कीम है। जिससे सरकारी कर्मचारी के पैसे को सट्टा बाजार में लगाकर सरकारी कर्मचारी के पैसे से खेल हो रहा है। जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल और निजीकरण की व्यवस्था समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला को सौंपा। यहां कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ अपनी आवाज को बुलंद रखने का एलान किया।

जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया निजीकरण गरीब और मध्यम वर्ग के साथ एक छलावा है। जिसके खिलाफ अटेवा लगातार संघर्ष कर रहा है और करता रहेगा। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग नवयुवक पीढ़ी का भविष्य ठेकेदारों के हवाले किया जा रहा है। जिसमे आउटसोर्सिंग के माध्यम से हर तरफ का सिर्फ शोषण ही हो रहा है। सरकार पुरानी पेंशन बहाल करें और निजीकरण की व्यवस्था समाप्त कर सरकारी संस्थानों को सरकारों के द्वारा ही संचालन हो। इसी को लेकर संगठन द्वारा 12 जनवरी से 25 जनवरी तक अटेवा द्वारा जन संवाद के तहत स्कूल, कॉलेजो, कार्यालयों सहित आम जनमानसों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

साथ ही 4 फरवरी को रन फॉर ओपीएस के तहत लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सुधीर त्यागी जिला संरक्षक, राम शेष वर्मा जिला महामंत्री, प्रदीप कुमार चौहान जिला कोषाध्यक्ष, एसपी सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर, आरती वर्मा जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), अजय गहलोत जिला प्रवक्ता, मोहम्मद अब्बास जिला प्रवक्ता, सीमा भड़ाना जिला संगठन मंत्री, नवीन कुमार जिला संगठन मंत्री, दीपक चौबियान जिला संगठन मंत्री, अंजू, गीता ढींगरा (ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर), सैमसन ब्लॉक कोषाध्यक्ष लोनी, सोनिया, कविता चौधरी, पूनम, यामिनी, बलराज, विनोद कुमार (महानगर कोषाध्यक्ष), तरुण कुमार (महानगर महामंत्री), अमित कुमार त्यागी (अध्यक्ष महानगर), मनोज रुहेला (जिला ऑडिटर) आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।