शराब के शौकीनों के लिए जरुरी खबर, होली के दिन बंद रहेंगी दुकानें

गाजियाबाद। होली का त्योहार नजदीक है, रंगों का उत्सव लोग धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन जाम छलकाने के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि होली पर्व (8 मार्च) पर ड्राई डे रहेगा यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। आबकारी विभाग की नजर ठेकों पर रहेगी, जिससे की चोरी-छिपे शराब की बिक्री न हो सके। शराब पीने के शौकीन पहले ही शराब के इंतजाम में जुट गए हैं। होली व शब-ए-बरात एक ही दिन है। दोनों आयोजनों को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन तैयार है। होली को आपसी सौहार्द का पर्व माना जाता है। लेकिन इस दिन शराब पीकर हुड़दंग करने और लड़ाई झगड़े के खूब मामले सामने आते हैं। त्योहार के दौरान कोई भी वाद-विवाद न पैदा हो और शांति बनी रहे इसलिए होली को ड्राई डे घोषित किया जाता है, यानी इस दिन शराब के ठेके बंद रहते हैं। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

होली पर्व पर शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, माडल शॉस, भांग, सैन्य कैंटीन (एफ0एल0- 9/9ए 1 अनुज्ञापन), मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सी0एल0-2 व एफ0एल0-02 बी एवं बी0डब्लू0 एफ0एल0-2ए/ 2बी/ 2सी/ 2डी, बी0आई0ओ0-1 अनुज्ञापन, एम0ए0-2/4 अन्य मादक पदार्थों की थोक एवं फुटकर ब्रिकी की दुकानें बंद रहेगी। होली के रंग वाले दिन (रंगोत्सव) 8 मार्च को पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। इस बंदी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के दिन जनपद की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानो/अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द कराना सुनिश्चित करें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा होली के दिन पूर्ण रुप से मादक पदार्थों की थोक एवं फुटकर ब्रिकी की दुकानें बंद रहेगी। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। साथ ही क्षेत्र में घूमकर दुकानों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए दबिश की कार्रवाई करते रहें। जिस क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने एवं चोरी-छिपे शराब बेचने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।