वार्ड-83 निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

-क्षेत्र का विकास प्रथम प्राथमिकता: एसपी सिंह

गाजियाबाद। श्याम पार्क डी में सोमवार को वार्ड-83 निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम सिंह पत्नी एसपी सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय में हजारों समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। उद्घाटन के पश्चात निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम सिंह ने अपने पति एसपी के साथ चुनाव प्रचार कर 11 मई को वोट करने की अपील की। एसपी सिंह ने कहा पिछले चुनाव में मात्र 6 माह का सेवा करने का मौका मिला था। मगर साढ़े चार वर्षों में क्षेत्र का क्या विकास हुआ, वह किसी से छिपा नही है। क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है। पिछले कई वर्षों से भाजपा के लिए काम किया है। लेकिन उसके बाद भी भाजपा ने किसी ओर को टिकट दे दिया। भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया है। जिसने कभी क्षेत्र की समस्या की तरफ झांक कर नही देखा।

क्षेत्र की समस्याओं का प्रमुखता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। गौरतलब हो कि एसपी सिंह की क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा से खड़े प्रत्याशियों के भी होश उड़े हुए है। क्योंकि साफ एवं ईमानदार के रुप में एसपी सिंह की छवि क्षेत्र की जनता के दिलों पर राज करती है। भले ही उन्हें भाजपा ने टिकट न दिया हो, लेकिन क्षेत्र की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। सौम्य व्यवहार की धनी कुसुम सिंह ने अपने कार्यालय के 6 माह में क्षेत्र के लिए वह कार्य किया, जो साढ़े चार साल से पार्षद पद पर रहते आशुतोष शर्मा नही कर पाए थे। कुसुम सिंह ने कहा यह चुनाव पार्षद के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के मान, सम्मान और उसके विकास के लिए लड़ रही हॅू।

जिस तरह से आपने पिछले चुनाव में अपना समर्थन दिया, उसी तरह इस बार भी अपना समर्थन देकर विजयी बनाएं। चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान  राकेश सूद , नीरज सक्सेना, कमलेश्वर सिंह, करतार सिंह, श्रीनाथ सिंह, प्रमोद जुलका, राजीव भाटिया, तिलक राम पांडे, रामजी झा, सत्येंद्र रावत, केके दूबे, सतीश सिंह, धर्मेंद्र दूबे, राम प्रवेश, ललित खट्टर, लोकेंद्र तोमर, निशांत कौशिक, सत्येंद्र परिहार, मंटू सोनी, आरबी सिंह, आरएन शर्मा, दीक्षित, विकास सोम आदि समर्थक उपस्थित रहें।