होली पर अवैध शराब बेची तो खैर नहीं, आबकारी अधिकारी ने बनाई खास रणनीति

-आबकारी निरीक्षक एवं अनुज्ञापियों के साथ हुई बैठक में कसे पेंच
-होली पर्व पर रंग में भंग नही डाल पाएंगे माफिया
-शराब की दुकानों पर लगेंगे बोर्ड, नाबालिग को शराब बेचना और रखना अपराध है

गाजियाबाद। होली पर्व जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे जिले शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ रही है। त्योहार सीजन में शराब की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। होली के मौके पर अवैध और मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग ने इस बार निगरानी तंत्र को और सक्रिय कर दिया है। इस बार शराब की दुकानों और मॉडल शाप में बार कोड की जांच के अलावा स्टाक की भी जांच की जाएगी। जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। खासकर लोनी खादर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार करने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में भी लोनी क्षेत्र शराब तस्करों का गढ़ माना जाता है। वहां खादर क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से कच्ची शराब तैयार कराई जाती है। इसके लिए जगह-जगह भट्टियां तक लगाई गई हैं।

प्रत्येक भट्टी पर कई-कई लोग काम करते हैं। लोनी में तैयार कच्ची शराब की बिक्री आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों तक में होती है। कच्ची शराब की बिक्री कर तस्कर चांदी काटने के साथ-साथ त्योहार पर रंग में भंग न डाले इसके चलते आबकारी विभाग पहले से सतर्क हो गया है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से समाप्त करने के लिए जो रणनीति तैयार की है, वह निश्चित रूप से रंग लाएगी। पूर्व में बनाई गई रणनीति के तहत आबकारी विभाग ने एक बार फिर से इसी तर्ज पर होली पर्व को ध्यान में काम करना शुरु कर दिया है। अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है। दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आबकारी निरीक्षक एवं शराब लाइसेंसियों के साथ मंत्रणा की।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहार वर्मा, राकेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह ह्यांकी, आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अनुज वर्मा, अभय दीप सिंह एवं शराब लाईसेंसियों के साथ बैठक की। इस दौरान आबकारी निरीक्षकों को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ओवररेटिंग की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग निरंतर प्रयासरत है। दुकानों में मौजूद शराब की बोतलों की बार कोड की जांच होगी इसके लिए निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। कहीं पर भी किसी तरह कर अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक दुकान के रेंडम आधार पर स्टाक की जांच की जाएगी। जहां पर भी जारी स्टॉक और बिक्री में अंतर मिले तत्काल जांच करें।

अगर कहीं पर अवैध शराब की बिक्री होती मिली तो फिर लाइसेंस धारक के खिलाफ भी कार्रवाई करें। अनुज्ञापियों को निर्देश दिए कि रात्रि में दुकान के अंदर रुकने वाले विक्रेताओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। शराब दुकान से संबंधित कैंटीन पर कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाए। खाली पव्वों का शराब की रीफिलिंग में प्रयोग होने से रोकने के लिए खाली पव्वों को कबाड़ी को बेचने से पूर्व इनको काटा जाए। उन्होंने कहा कि अनुमोदित विक्रेता के स्थान पर उसका अन्य कोई संबंधी शराब का विक्रय ना कर रहा हो। दुकान पर कार्यरत विक्रेता के हर कार्य के लिए अनुज्ञापी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने राजस्व वसूली संतोषजनक होने पर मातहतों की पीठ थपथपाई।

इसके अलावा शराब तस्करी पर कार्रवाई से वह संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जाए। किसी भी तस्कर को बख्शने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के अधीन जिले मे जितनी भी अधिकृत लाइसेंसी शराब की दुकानें हैं उन दुकानों के बाहर नाबालिक बच्चों के संबंध में जानकारी का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। जिसमें यह सूचना उल्लेख हो कि नाबालिक बच्चों को शराब बेचना, शराब की दुकान पर रखना, कानूनन अपराध है। जिसको लेकर जिले की प्रत्येक अधिकृत शराब की दुकान के बाहर इस आशय का बोर्ड लगाना होगा।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। होली पर्व पर सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। साथ ही अनुज्ञापियों को भी नियमानुसार शराब बिक्री करने के निर्देश दिए गये है। समयानुसार दुकान खोलने और बंद करने के साथ-साथ ओवररेंटिग न करने की सख्त हिदायत दी गई है। अनुज्ञापी द्वारा कोई भी अनियमितता बरती जाती है तो अनुज्ञापी के खिलाफ कार्रवाई होगी।