खोड़ा के EO केके भड़ाना को दी विदाई

EO के रूप में शानदार रहा है केके भड़ाना का कार्यकाल, खोड़ा में विकास कार्यों को दी रफ्तार

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। खोड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ( EO ) कृष्ण कुमार भड़ाना के ट्रांसफर के बाद सोमवार को पालिका कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित की गई। विदाई समारोह में पालिका की चेयरमैन रीना भाटी सहित शहर के कई गणमान्य लोग एवं सभासद मौजूद रहे। सभी ने केके भड़ाना के कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।Kk Bhadana Farewell

विदाई समारोह में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए केके भड़ाना ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए भावुकता से भरा हुआ है। खोड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से कराने के लिए जो भी संभव हुआ वह मैंने किया। मुझे इस बात की खुशी है की उन कार्यों को पूरा करने में आप सभी का सहयोग मिला।

भड़ाना ने चेयरमैन रीना भाटी, नगरपालिका के समस्त सभासद और पालिका के सभी कर्मचारियों को कार्यकाल के दौरान सहयोग देने एवं विदाई समारोह के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।Kk Bhadana Farewell

खोड़ा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना का लगभग चार वर्ष छह माह का कार्यकाल रहा। खोड़ा नगर पालिका का वर्तमान स्वरूप केके भड़ाना की देन है। उन्होंने सबसे पहले नगर पालिका के कार्यालय को बेहतर बनाया और खोड़ा के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उसे समयबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाया।

केके भड़ाना के कार्यकाल की खासियत रही कि वह किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव में नहीं आए और सभी जरूरतमंदों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया। पालिका अधिशासी अधिकारी के ट्रांसफर होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक दी गई भव्य विदाई उनकी लोकप्रियता की गवाही दे रहा था। केके भड़ाना द्वारा किए गए बेहतरीन विकास कार्यों और उनके पालिका को दिए गए अतुलनीय योगदान को सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।Kk Bhadana Farewell

पालिका के सभी सभासद गणो और नगर के गणमान्य लोगों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विशुद्ध रूप से एक गाँव को बेहतरीन शहर में तब्दील करने के लिए खोड़ा के लोग केके भड़ाना को हमेशा याद रखेंगे। यह पालिका खोड़ा के निवासियों का सौभाग्य रहा कि उन्हें एक ईमानदार और कर्मठ अधिशासी अधिकारी मिला, जिसने रात दिन मेहनत करके खोड़ा नगर को आमूलचूल रूप से बदल डाला। इस बदलाव के लिए केके भड़ाना खोड़ा वासियों के दिलों में राज करते रहेंगे।