निकाय मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 17 तक अंतिम मौका

  • नाम जुड़वाने के लिए नए मतदाता ऑनलाइन जमा कर सकेंगे आवेदन: डीएम

गाजियाबाद। नगर निगम एवं निकाय चुनाव के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में जिनकी जनवरी-2023 मेंं 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है। वह मतदाता 17 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। राज्य निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अंतिम मौका दिया है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए नए मतदाता ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है वह 17 मार्च तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। जनवरी-2023 में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा एवं मतदाता सूची में जिनके किसी कारण से नाम नहीं दर्ज करा पाए वह लोग राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदकों को आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद जिला, नगर निकाय,वार्ड संख्या,बूथ संख्या का ब्योरा दर्ज करना होगा। जिस वार्ड क्षेत्र में रहते है।

वहां होने का प्रमाण के तौर पर पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे। यह पूरा करने के बाद आवेदक का नाम वेबसाइट पर पंजीकृत हो जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने से पहले मतदाता का नाम सूची में शामिल कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि 17 मार्च शुक्रवार तक आवेदन जमा करने के बाद 18 से 22 मार्च तक मतदाता सूची को लेकर दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। इसके बाद 23 से 31 मार्च तक पूरक सूची की पांडुलिपि तैयार कर नए मतदाताओं के नाम को उसमें शामिल कर लिया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। जिले में नगर निगम को मिलाकर 9 निकाय है। मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जुडऩे के बाद नगर निगम से लेकर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या बढऩे की उम्मीद है। ऐसे में आगमी 17 मार्च तक नए मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

  • नगर निगम में मतदाताओं की संख्या-15,05502
  • मोदीनगर पालिका परिषद-1,76,711 मतदाता
  • मुरादनगर नगर पालिका परिषद-98,461 मतदाता
  • लोनी नगर पालिका परिषद-51,27776 मतदाता
  • खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद-169829 मतदाता
  • निवाड़ी नगर पंचायत-8780 मतदाता
  • पतला नगर पंचायत-8255 मतदाता
  • फरीदनगर नगर पंचायत-11923 मतदाता
  • डासना नगर पंचायत-34564 मतदाता