गाजियाबाद में नेता भिड़े, गाली-गलौज और जूतम-पैजार, दी जान से मारने की धमकी- Rashtriya Lok Dal

Rashtriya Lok Dal – गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल ( RLD ) की प्रेसवार्ता में पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान और चेयरमैन बिड्डी में हुई भिड़त, बिड्डी ने दी जान से मारने की धमकी। इस पूरे घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल हो गया। अभी तक पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई सफाई नहीं आई है। लेकिन पार्टी प्रमुख जयंत के समक्ष यह मुद्दा पहुंच गया है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। गाजियाबाद में Rashtriya Lok Dal की बुधवार को हुई प्रेसवार्ता में अजीबो-गरीब स्थिति हो गई। प्रेसवर्ता के दौरान मंच पर दो सीनियर नेताओं में गाली गलौज हुई। हालात इतने खराब हो गये कि एक नेता ने दूसरे को गोली मारने तक की धमकी दे डाली। मंच पर मौजूद नेताओं ने बीच बचाव करके किसी तरह स्थिति को संभाला और RLD के दोनों नेताओं को एक दूसरे से दूर रखा। प्रेसवार्ता में हुई इस घटना से रालोद की खूब किरकिरी हो रही है।
बुधवार को नवयुग मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारवार्ता के दौरान Rashtriya Lok Dal के दो नेता आपस में भिड़ गए। गाली-गलौच के चलते चेयरमैन अमरजीत बिड्डी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान को गोली मारने की धमकी तक दे डाली। इस पूरे घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल हो गया। अभी तक पार्टी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई सफाई नहीं आई है। लेकिन पार्टी प्रमुख जयंत के समक्ष यह मुद्दा पहुंच गया है।

दरअसल,बुधवार को Rashtriya Lok Dal के पश्चिमी क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह द्वारा नवागत जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था। नए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी के स्वागत समारोह को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी। प्रेसवार्ता मेें क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह, मनवीर चौधरी, चौधरी तेजपाल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रजीत ङ्क्षसंह टीटू, महानगर अध्यक्ष अरूण चौधरी भुल्लन, डॉ.रेखा चौधरी, ममता चौधरी, पूनम कोरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान आदि बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रेसवार्ता में स्वागत समारोह के दौरान फोटो खिंचवाने को लेकर दो Rashtriya Lok Dal नेता आमने-सामने आ गए। RLD के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह बिड्डी और पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान के बीच जमकर गाली-गलौच हुई। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली। गोली मारने की धमकी देने के चलते चौधरी यशवीर सिंह एवं अन्य नेताओं ने दोनों को समझाने की कोशिश की। एक नेता ने तो ये भी कहा कि यहां पर महिलाएं भी मौजूद हैं इसलिए मर्यादा का ध्यान रखा जाए। उसके बाद भी नेता आक्रामक दिखे। दोनों को किसी तरह शांत करने के बाद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी की घोषणा करने के बाद स्वागत किया गया। Rashtriya Lok Dal नेताओं ने बीच-बचाव की कोशिश करते हुए दोनों को अलग अलग किया।

फिलहाल मामला रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी तक पूर्व महानगर अध्यक्ष ने पहुंचा दिया है। देखना होगा कि Rashtriya Lok Dal नेताओं में हुई नोकझोंक के बाद क्या कार्रवाई होगी। बता दें कि रालोद के जिलाध्यक्ष चौधरी अजयपाल प्रमुख को पदावनत करने के बाद धर्मेंद्र राठी को जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं। रविन्द्र चौहान ने कहा कि यही हाल रहा तो वह पार्टी में नहीं रहेंगे। इसकी शिकायत वह पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी से करेंगे। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। अमरजीत सिंह बिड्डी ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपना कोई पक्ष नहीं रखा है।