बंगाल की धरती पर खिलेगा कमल : अमित शाह

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में पहुंचे गृह मंत्री

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ में पहुंचे। उन्होंने दक्षिण-24 परगना जनपद के काकद्वीप में भाजपा की 5वीं परिवर्तन रैली का शुभारंभ किया। तदुपरांत आयोजित रैली में गृहमंत्री शाह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फैकेंगे। उन्होंने जनता से परिवर्तन लाने की पुरजोर अपील की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप एक बार बंगाल में भाजपा की सरकार बना दीजिए। बंगाल के सभी सरकारी एवं कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। शिक्षकों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए भाजपा सरकार कमेटी गठित करेगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए। ममता दीदी सोचती हैं कि किसी को मार देने से भाजपा रूक जाएगी। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दीदी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मारा है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ावा। भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के मन में कोई अभिलाषा नहीं है। नरेंद्र मोदी जी का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने की प्रबल संभावना है। चुनाव को ध्यान में रखकर राज्य में भाजपा और टीएमसी अपनी-अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। दोनों दलों के बीच अक्सर तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार की रात श्रम मंत्री जाकिर हुसैन पर हमले के बाद सियासी तापमान और चढ़ गया है। इस अवसर पर गंगा सागर क्षेत्र में मथुरापुर लोकसभा पश्चिम बंगाल (गंगा सागर क्षेत्र) के प्रवासी प्रभारी मान सिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे।