नववर्ष के लिए शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता, आबकारी विभाग ने बढ़ाया पहरा

-दिल्ली, हरियाणा से शराब तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। नववर्ष करीब आते ही जिले में शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिले में भारी मात्रा में शराब तस्करी शुरू हो गई है। शराब तस्करी पर काबू पाने के लिए आबकारी विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। नववर्ष करीब आते ही जिले के अलावा बाहरी राज्यों में भी भारी मात्रा में हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों की शराब की खपत होने की संभावना रहती है। आबकारी विभाग ने शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अपनी योजना अनुसार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। गाजियाबाद के दिल्ली से सटे होने व जिले में शराब के दामों अत्यधिक होने के कारण यहां तस्करी की ज्यादातर संभावना रहती है। दिल्ली व हरियाणा में शराब के दाम गाजियाबाद की अपेक्षा कम होने के कारण शराब तस्कर जिले में सस्ती शराब की सप्लाई करते हैं। तस्करों ने नववर्ष पर होने वाली खपत की पूर्ति करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है तो वहीं आबकारी विभाग ने भी शराब तस्करी रोकने के लिए अपना पहरा बढ़ा दिया है। दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले सभी मार्गों पर आबकारी विभाग की टीमें और उनके मुखबिर तंत्र भी सक्रिय हो गए है। जो बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली व हरियाणा से शराब लाकर गाजियाबाद में चोरी छिपे तस्करी करते थे। जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने समय रहते दबोच लिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। नववर्ष को देखते हुए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान भी शुरु हो गया है। अभियान के तहत आबकारी विभाग के साथ-साथ प्रवर्तन मेरठ की टीमें जिले में चेकिंग एवं शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र भी पूरी तरह से सक्रिय है। इसके अलावा शराब तस्करी मामले में जेल से छूटकर आए तस्करों की भी निगरानी की जा रही है। कहीं जेल से छूटने के बाद फिर से शाराब तस्करी तो नहीं कर रहे है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार रात को ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर व दिल्ली गाजियाबाद सीमा के आसपास दबिश दी गई। दबिश के दौरान शहीद नगर में अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे जलालुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन निवासी कपूर कॉलोनी साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 65 पौवा मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ साहिबाबाद थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं बुधवार सुबह आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रभारी अनुज मलिक की संयुक्त टीम द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे सुमित उर्फ तरुण पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम चुरैया जनपद एटा और चाहत अली पुत्र केसर अली निवासी ग्राम बागवाला जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 24 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब ब्रांड दिल्ली मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़े गए तस्कर सुदामापुरी में किराए के मकान पर रहते थे और दिल्ली व हरियाणा से शराब तस्करी करते थे। रात होने के बाद स्टेशन के आसपास चोरी-छिपे लोगों को शराब तस्करी करते थे। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट, बार, फार्म हाउस, ढाबा एवं होटलों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है बाहरी राज्यों की शराब व बिना लाइसेंस के शराब पार्टी मिलने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। शराब की तस्करी रोकने के लिए विभाग द्वारा योजना बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 7 टीमों का गठन किया गया है। रात के समय तस्कर सक्रिय होते हैं, इसके चलते रात के समय अधिक चेङ्क्षकग के लिए कहा गया है। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक अवैध शराब पकड़ी जाए और इसके अलावा लोगों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है।