लोकसभा चुनाव: 14 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने वाले 14 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वच्छ व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 28 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 8 अप्रैल को नाम वापसी नहीं लेने के चलते कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आगामी 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होनी है। इसलिए मतदान और मतगणना की पहले ही तैयारी पूरी कर ली जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुबह से देर रात 2 से 3 बजे तक भी कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च से 4 अप्रैल तक कुल 42 नामांकन पत्र दाखिल हुए। 35 प्रत्याशियों द्वारा यह नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्रों की जांच में जमा किए गए नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 35 प्रत्याशियों 21 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। इसके बाद 8 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया। चुनाव लडऩे वाले 14 प्रत्याशियों को सोमवार को ही चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए।

इन प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कमल का फूल,कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को हाथ,बसपा प्रत्याशी नंद किशोर पुंडीर को हाथी एवं रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल में राष्ट्र निर्माण पार्टी के आनंद कुमार को हांडी,राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी के अंशुल गुप्ता को बांसुरी, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से धीरेंद्र सिंह भदौरिया को अलमारी,नमह समाज विकास क्रांति पार्टी को गन्ना किसान, राईट टू रिकॉल पार्टी की पूजा सक्सेना को प्रैशर कुकर एवं निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक पुंडीर को चारपाई, अवधेश कुमार को रोड रोलर, औरंगजेब को कांच का गिलास,कविता को मेज, नत्थू सिंह को टाईप मशीन व रवि कुमार पांचाल को सोफा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।चुनावी मैदान में कांग्रेस की डॉली शर्मा समेत तीन महिला और 11 पुरुष प्रत्याशी होंगे।