मतदान के लिए 11 से 21 अप्रैल तक मिलेगी मतदाताओं को मतदाता पर्ची

-मतदाता पहचान पत्र न होने की दशा में अन्य आईडी दिखाकर भी कर सकते है मतदान

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव के चलते संसदीय सीट पर आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदाता पर्ची मिल जााएगी। खास बात यह है कि मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी अन्य आईडी दिखाकर भी मतदाता मतदान कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची 11 से 21 अप्रैल तक संबंधित क्षेत्र के लगभग 1256 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर पर्ची वितरित करेंगे। एसडीएम सदर एवं साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अरुण दीक्षित ने बताया कि 11 से 21 अप्रैल तक मतदाता पर्ची का वितरण बीएलओ द्वारा किया जाएगा।मतदाता सूचना पर्ची में मतदान की तारीख, बूथ नंबर,बूथ तक पहुंचने का मार्ग अंकित होगा।

एसडीएम ने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता पहचान पत्र (वोटरकार्ड) न होने की दशा में 12 अन्य आईडी दिखाकर भी मतदाता मतदान कर सकते हैं। कामकाजी मतदाताओं के लिए अवकाश के दिन 13 अप्रैल शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे और 14 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे सभी बूथों पर एक विशेष अभियान कैंप लगाया जाएगा। कैंप पर ही कामकाजी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि कैंप में सभी संबंधित आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष, सचिव, एओए, बिल्डर, पब्लिक हाउसिंग सोसायटी के मतदाता संबंधित बीएलओ के बैठने के लिए रिसेप्शन, क्लब हाउस आदि उत्तम स्थान चिन्हित कर लें।

गुु्रप हाउसिंग सोसायटी के मतदाताओं को भी इसके बारे में अवगत कराए। एसडीएम सदर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करान के लिए सदर तहसील कार्यालय में साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9289536446 पर चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।