मास्टर प्लान-2031: मेरठ में 25 को बोर्ड बैठक, संसोधित ड्रॉफ्ट पर लगेगी मुहर

गाजियाबाद। महायोजना-2031 के मास्टर प्लान में शामिल गाजियाबाद और लोनी के संसोधित ड्रॉफ्ट पर अब मुहर लग सकेगी। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आगामी 25 नवंबर को मेरठ में मंडलायुक्त सभागार में जीडीए की बोर्ड बैठक प्रस्तावित की गई है। बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 के संशोधित ड्रॉफ्ट का प्रस्ताव रखा जाएगा। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 पर मुहर लग सकती हैं।जीडीए की ओर से बोर्ड बैठक को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 25 नवंबर को जीडीए बोर्ड बैठक मेरठ में मंडलायुक्त सभागार में शाम चार बजे से होगी। बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 का संशोधित ड्रॉफ्ट का प्रस्ताव ही रखा जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा रही है। मास्टर प्लान में गाजियाबाद और लोनी क्षेत्र को शामिल किए जाने को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवेलपमेंट (टीओडी) जोन्स में मिश्रित भू-उपयोग को शामिल किए जाने को लेकर जीडीए में 26 अक्टूबर तक कुल 73 आपत्ति दर्ज की गई थी। इन आपत्तियों पर सुनवाई एवं सुझाव संबंधी सुनवाई पूरी हो चुकी हैं।महायोजना-2031 के तहत गाजियाबाद,लोनी और मोदीनगर-मुरादनगर योजना के प्रारूप को भाग क,ख,ग के रूप में संयोजित करने एवं टीओडी जोन्स में मिश्रित भू-उपयोग का प्रस्ताव किए जाने को लेकर आपत्तियां मांगी गई थी। आपत्ति एवं सुझावों पर समिति द्वारा नियमानुसार निर्णय लेते हुए इसे शामिल करने पर निर्णय लिया गया है। इसका प्रस्ताव अब बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बता दें कि देश की पहली नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो के निर्धारित क्षेत्र में ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवेलपमेंट (टीओडी) पॉलिसी लागू करने के लिए कुल 73 आपत्ति व सुझाए आए हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा मांगी गई आपत्ति और सुझाव में लोगों ने नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो के तय क्षेत्र में टीओडी पॉलिसी लागू होने की जानकारी पूछी है। इन आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। मालूम हो कि गाजियाबाद का पहली बार जियोग्राफिक इंफोरमेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित केंद्रीयकृत मास्टर प्लान-2031 तैयार कराया है। इसमें गाजियाबाद-डासना, लोनी और मोदीनगर-मुरादनगर का ड्राफ्ट बनाया गया। इसमें मोदीनगर के ड्राफ्ट को जीडीए की बोर्ड बैठक में पिछले माह मंजूरी मिल गई थी। जबकि गाजियाबाद और लोनी के ड्राफ्ट में संशोधत किया गया हैं। गाजियाबाद के ड्राफ्ट में नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन और दुहाई डिपो के तय क्षेत्र में टीओडी पॉलिसी लागू की थी। इसके बाद लोगों से इस पर आपत्ति और सुझाव मांगे गए। जीडीए सचिव ने बताया कि आपत्तियों एवं सुझाव पर सुनवाई पूरी करने के बाद इन्हें फाइनल ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया है। नॉन कन्फर्मिंग जोन का सर्वे का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिए मास्टर प्लान-2031 तैयार किया गया है। इस मास्टर प्लान-2031 के लागू होने के बाद गाजियाबाद, डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी क्षेत्र में करीब 130 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग परिवर्तित कर उसे विकसित किया जाएगा।मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आगामी 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड बैठक में इसे मंजूरी मिलने के बाद शासन को भेजा जाएगा।प्रदेश शासन से इस पर फाइनल मुहर लगने के बाद इसे लागू किया जा सकेगा।