महापौर ने पार्षदों संग की बैठक, नमो ऐप कराया डाउनलोड

गाजियाबाद। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे नमो ऐप डाउनलोड कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में महापौर सुनीता दयाल ने पार्षदों के साथ बैठक कर मोबाइल पर नमो ऐप डाउनलोड कराया। बैठक में भाजपा के लगभग 37 पार्षद शामिल हुए। इनमें पार्षद प्रवीण चौधरी, शीतल देओल, रवि भाटी आदि पार्षद उपस्थित हुए। महापौर ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद कर सकते है। राष्ट्र के निर्माण में योगदान के साथ ही एग्जाम वैरियर आदि को भी जोड़ा जा सकता हैं। नमो ऐप सरकार की पहल ओर उपलब्धियों के बारे में अपडेट रखता है।

जी ऐप डाउनलोड करेंगें और दूसरों को भी डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। वो एम्बेसडर कहलाएंगे। इसके लिए अधिक से अधिक नमो ऐप डाउनलोड करवाने का कार्य भी करेंगे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर प्रधानमंत्री भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ-साथ भाजपा पार्टी से संबंधित सभी कार्यक्रम ऐप पर अपलोड करने है। नारी शक्ति,सेल्फी, स्वच्छता सेल्फी,मंदिर में साफ -सफाई आदि की सेल्फी, लोकल फॉर वोकल के साथ सेल्फी आदि अपलोड करनी है। इसके अंंक भी प्राप्त होंंगे, इसलिए सभी पार्षद अपने वार्डों में यह ऐप डाउनलोड कराकर कार्यक्रम बढ़ाने का कार्य करें।