महापौर के औचक निरीक्षण ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

-किसी भी समस्या के लिए मुझसे सीधा करें संपर्क: सुनीता दयाल
गाजियाबाद। गुरुवार को महापौर सुनीता दयाल ने औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त देखकर महापौर काफी क्रोधित हुईं और संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई। शहर की सफाई व्यवस्था को किसी तरह से और बेहतर बनाए जा सकें, इसके लिए महापौर प्रतिदिन शहर का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है। साथ ही अधिकारियों के साथ भी समीक्षा कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दे रही है। महापौर ने प्रताप विहार सेक्टर 23, विवेकानंद नगर, वैशाली और पुराने शहर में औचक निरीक्षण किया।
जिसमे देखने को मिला कि शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है, नाले गंदगी से भरे हुए है और जिस नाले की सफाई हुई है उसकी सील्ट 10-10 दिन तक पड़ी है। जो कि अभी तक उठी तक नही है। इससे महापौर ने स्थानीय लोगों से बात की तो पता चला कि कुड़े के ढेर लगे हुए है। कूड़ा बिन्ते बिन्ते सड़क पर आ जाता है और रास्ते से निकाला भी नही जाता। साथ ही नाले की सफाई होने बाद 10-10 दिन तक नही उठता। यह नाले की शील्ड वापस नाले में चली जाती है और इतने दिन तक बदबू अलग से झेलनी पड़ती है।
महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर तत्काल कार्यप्रणाली मं सुधार लाने और ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बार-बार ठेकेदार इस प्रकार कार्य कर रहे है, बार बार चेतावनी दी जा रही है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही है। अगर तत्काल कूड़े को साफ कर नाले की सील्ट को नहीं हटाया गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही पुराने शहर में टाऊन हॉल के पास शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें गंदगी के अंबार और शौचालय की शीट गन्दी और शीट व टोटी टूटी पड़ी थी। जिसको लेकर महापौर ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है।