प्राथमिक विद्यालय में प्रारंभ हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

-मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बच्चों ने ली पंचप्रण शपथ

गाजियाबाद। मुरादनगर के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर प्रथम में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर बुधवार को मेरी माटी मेरा देश के साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही धूमधाम से की गई। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी ने बताया कि सर्वप्रथम सभी शिक्षकों, अभिभावकों, ग्राम वासियों एवम छात्र-छात्राओं को हाथों में मिट्टी का दिया लेकर पंच प्रण शपथ दिलाई गई इसके पश्चात पूरे गांव भर की मिट्टी को सभी ने दो कलशो में संग्रहित किया। सभी बच्चों ने भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर अपने द्वारा लाई गई मिट्टी को कलशों में एकत्र किया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को देश की आजादी में योगदान देने वाले देशभक्तों, शहीदों, वीरों के विषय में विस्तार से बताया गया।

यह कार्यक्रम 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों के साथ संचालित किया जाना है। लक्ष्मी त्यागी ने बताया कि गांव भर की मिट्टी इन कलशों में एकत्र करके विकास खंड कार्यालय पर ले जाया जाएगा। वहां से यह कलश पूरे ब्लॉक की मिट्टी के साथ जनपद पर एकत्र किए जाएंगे एवं वहां से एक कलश लखनऊ वह एक कलश देश की राजधानी दिल्ली पहुंचा जाएगा जहां इस मिट्टी से एक अमृत वाटिका का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास होता है बल्कि उनका देश की संस्कृति से भी जुड़ाव होता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी त्यागी, अर्चना यादव, रुचिका जैन, रेणुका, सुमित कुमार, उज्जवल, नेहा गोले, मुकेश, अंजू, गीता आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।