लोगों की सांसों की उम्मीद बना मिशन जीवन

– AKI ग्रुप ने शुरू की मिशन जीवन मुहिम, अस्पतालों एवं होम आईसोलेशन में मरीजों को उपलब्ध करा रहे हैं ऑक्सीजन

उदय भूमि संवाददाता
कानपुर। कोरोना संकट गंभीर है और इसमें हर एक प्रयास मुल्यवान है। इसी सोच के साथ कानपुर के प्रतिष्ठित AKI ग्रुप द्वारा मिशन जीवन के नाम से एक मुहिम की शुरूआत की गई है। इसके तहत कानपुर और उन्नाव में कोरोना पीड़ितों तक मदद पहुंचाई जा रही है। अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों तक भी ऑक्सीजन पहुंचाने का काम इस मुहिम के तहत किया जा रहा है। AKI ग्रुप के चेयरमैन असद कमाल इराकी ने समाज के समृद्ध नागरिकों को इससे जुड़ने की अपील की है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। मिशन जीवन का वाट्स अप नंबर भी जारी किया गया है जिस पर लोग मदद मांग सकते हैं। इस अवसर पर उन्नाव जिले के डीएम रविंद्र कुमार, एडीएम राकेश कुमार सिंह, प्रबोध शर्मा, तालिब तथा समाजसेवी मोहम्मद इस्माइल उपस्थित थे।
कोरोना महामारी आम से लेकर खास लोगों तक पर कहर बरपा रही है। हालत यह है कि एक अदद ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हर कोशिश नाकाम हो रही है। ऑक्सीजन न मिलने से लोगों की सांसें थमने लगी हैं। मुसीबत की इस घड़ी में AKI ग्रुप ने समाज और इंसानियत के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु मिशन जीवन के नाम से एक मुहिम की शुरूआत की है जिसके अंतर्गत उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया गया है। AKI ग्रुप के चेयरमैन असद कमाल इराकी ने बताया कि इस मुसीबत की इस घड़ी में पूरा एकेआई ग्रुप मिशन जीवन मुहिम के अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के नागरिको की इस कोरोना त्रासदी में हर संभव मदद करेगा। असद इराकी ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध कराये गए ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा शीघ्र ही और ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम कराया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचे इसके लिए जिले के समृद्ध नागरिको से इस मुहिम से जुड़ना चाहिये। इस अवसर पर मिशन जीवन के व्हाट्सप्प नंबर 9839086694 को भी लांच किया गया।

इन नंबरों पर मिलेगी मदद
कानपुर तथा उन्नाव जिले के ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज जो कि होम आइसोलेशन पर है और उनका ऑक्सीजन लेवल मानक से नीचे है, वे मिशन जीवन की हेल्पलाइन नंबर मौलना नूरुलहुदा (मस्जिद अल-बद्र कानपुर) 9838564508, मोहम्मद इस्माइल (समाजसेवी उन्नाव) 9838757593 तथा तालिब (कानपुर) 9415405457 पर संपर्क कर ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवा सकते हैं। मरीज के ठीक होने के उपरांत सिलिंडर वापस करना होगा