राकेश टिकैत से सांसद संजय राउत की मुलाकात

गाजीपुर बॉर्डर पर समर्थन देने पहुंचे शिवसेना नेता

गाजियाबाद। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों को समर्थन देने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का संदेश दिया। इस मौके पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना शुरू से नए कृषि कानूनों का विरोध कर रही है। उन्हें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गाजीपुर बॉर्डर पर भेजा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है। राउत ने कहा कि शिवसेना प्रमुख भी किसान नेता राकेश टिकैत से खुद बातचीत करेंगे। आंदोलन सड़क का है और सड़क पर रहेगा। शिवसेना नेता राउत ने आरोप लगाया कि गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों को कुचलने का प्रयास किया गया। ऐसे में महाराष्ट्र के नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह राकेश टिकैत के साथ खड़े हों। महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में आए किसान गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने 3 घंटे के लिए राष्ट्रव्यापी चक्का जाम की घोषणा की है। इसका भी शिवसेना पूर्णत: समर्थन करती है। शिवसेना नेता संजय राउत ने राकेश टिकैत से मुलाकात कर उन्हें आंदोलन पर डटे रहने को प्रोत्साहित किया। बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर प्रतिदिन विपक्ष के नेता पहुंच रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर अब किसान आंदोलन का प्रमुख गढ़ बन गया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत के इमोशनल होने के बाद से उन्हें समर्थन देने को विभिन्न दल सामने आए हैं। केंद्र सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद किसान आंदोलन समाप्त नहीं हो पाया है। इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।