पिकनिक स्पॉट के रूप में जल्द विकसित होगा मुखर्जी पार्क: सुनीता दयाल

-श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में गंदगी, लाइट खराब देख भड़की महापौर

गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जगह-जगह गंदगी,लाइट खराब,घास खड़ी मिलने पर महापौर सुनीता दयाल भड़क गई। शनिवार को महापौर सुनीता दयाल श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क का औचक निरीक्षण करने के लिए पार्क में पहुंची थी।
महापौर ने देखा कि पार्क में पीछे के एरिया में बड़ी-बड़ी घास खड़ी होने से झुंड बने थे। पीछे के गेट की रेलिंग टूटी मिली। लाइट व्यवस्था चौपट मिली। वहीं, नोका की झील में गंदगी और झरने खराब, फुटपाथ टूटे हुए होने समेत अन्य खामियां मिलीं। महापौर ने पूरे पार्क का निरीक्षण किया। मौके पर उद्यान प्रभारी को फोन कर लगातार तिरंगा झंडा लगाने एवं सभी खामियां गिनाई। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क की साफ-सफाई व अन्य कार्य जल्द पूरा कराए जाए। महापौर ने कहा कि शहर का यह बड़ा पार्क में है। ऐसे शहर में कम पार्क है। इसमें पिकनिक स्पॉट की योजना बनाई जा सकती है।

फूड कोट, बच्चों के लिए झूले, बैंच, ओपन जिम, डस्टबिन, नौका विहार बनाकर नाव चलवाई जा सकती है। इसमें बत्तक भी होनी चाहिए। जिससे बच्चों के साथ माता-पिता शनिवार और रविवार को घूमने के लिए आए।  पूर्व में बने साइंस पार्क को घुमाए। तिरंगा झंडा भी देखे और नौका विहार का लुत्फ ले सकते हैं। महापौर ने बताया कि पार्क में पिकनिक स्पॉट बनाने के बाद यहां पर स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने, घूमने फिरने एवं जन्मदिन पार्टी मनाने एवं किट्टी पार्टी आदि कार्यक्रम कर सकेंगे। नगर निगम द्वारा चाट कॉर्नर फूड कोट के साथ-साथ इसमें लाइटिंग, फुटपाथ, झूले, बैंच, ओपन जिम, फूलदार पौधों लगाने, पेंटिंग, नोका विहार आदि कार्य करेगा। इनका टिकट लगाने की प्लानिंग की जाएगी। ताकि उसी खर्चे से पार्क की देखरेख की जा सकें।