रैन बसेरा, कर वसूली, अवैध विज्ञापन को लेकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों से की समीक्षा

गाजियाबाद। नगर निगम की योजनाएं धरातल पर सफल हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसके क्रम में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक प्रतिदिन कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हैं। जिसके फल स्वरूप धरातल पर योजनाएं सफल होती दिखाई दे रही है। कैंप कार्यालय पर सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में रैंन बसेरो की व्यवस्था, अवैध विज्ञापन, कर वसूली को लेकर संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही रिपोर्ट ली गई। जोनल प्रभारियों की देखरेख में कर वसूली को लेकर विशेष अभियान चल रहा हैं। अवकाश दिवसों में भी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी प्रतिदिन वसूली रिपोर्ट नगर आयुक्त द्वारा देखी जा रही है।

कर के साथ करेत्तर पर भी विशेष कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। अपने-अपने जोन में अवैध रूप से लगे हुए विज्ञापन पट को हटाने के लिए भी नगर आयुक्त द्वारा योजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। बढ़ती ठंड में निराश्रित के लिए रेन बसेरों में पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। संबंधित प्रभारी अधिकारियों की रिपोर्ट जांचते हुए कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त जोनल प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण, विज्ञापन प्रभारी, व अन्य उपस्थित रहे, डूडा विभाग से विकसित भारत संकल्प यात्रा के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुये आगामी योजना बनाई।