भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों पर म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक सख्त, सभी टेंडर किया निरस्त

– निर्माण विभाग से संबंधित टेंडर को लेकर विधायक ने जताई थी आपत्ति, जांच में कुछ टेंडरों के डॉक्यूमेंट्स मिले गलत, फिर से कराये जाएंगे टेंडर

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निर्माण विभाग से संबंधित समस्त टेंडरों को निरस्त कर दिया है। पुन: टेंडर कराने का आदेश देते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर ने डॉक्यमेंट्स की जांच को लेकर पूरी पारदर्शी व्यवस्था अपनाने का सख्त निर्देश दिया है। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका दिखाई दे तो तत्काल उसका सत्यापन कराये और गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस मामले में यदि अधिकारियों का रूख लचीला रहेगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। म्युनिसिपल कमिश्नर के आदेश के बाद निर्माण विभाग दोबार से टेंडर कराने की प्रक्रिया में जुट गया है।

विक्रमादित्य सिंह मलिक को नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर का चार्ज संभाले अभी डेढ़ महीना भी नहीं हुआ है। लेकिन नगर निगम के कामकाज में परिवर्तन का असर दिखाई देने लगा है। चार्ज संभालने के बाद विक्रमादित्य मलिक ने कहा था कि काम को रफ्तार दी जायेगी लेकिन किसी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी किसी मामले में कोई गड़बड़ी संज्ञान में आया म्युनिसिपल कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई की। म्युनिसिपल कमिश्नर का मानना है कि किसी व्यक्ति को सुधारने के बजाय सिस्टम को सुधारा जाये और सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाये। ऐसे में निर्माण विभाग के टेंडरों को लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर को शिकायत मिली। इस मामले में एमएनएलपी विवेक सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर महज तीन दिनों के भीतर जांच पूरी कर मामले में तत्काल कार्रवाई की। नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग के फंड से शहर में कराए जाने वाले 138 विकास कार्यों में से 18 कार्यों के लिए चयनित 11 फर्मों के टेंडर में दस्तावेज में खामियां मिली। मैसर्स सतनाम एसोसिएट, मैसर्स आरसी कांट्रेक्टर, केशराम कंस्ट्रक्शन, एके कांट्रेक्टर एंड बिल्डर्स, अवस्थी कंस्ट्रक्शन, मैसर्स राज श्यामा कंस्ट्रक्शन, मैसर्स विकास कंस्ट्रक्शन, स्टार एंटरप्राइजेज, एसआर इंटरप्राइजेज, महेश चंद्र कंस्ट्रक्शन और मैसर्स यूनिवर्सल के डॉक्यमेंट्स गलत पाये गये। इस मामले में टेंडर निरस्त कर दोबार टेंडर कराया जाएगा।