महिला शिक्षक से लूट व अपहरण के प्रयास की घटना के तीन दिन बाद नहीं हुई कोई कार्रवाई, शिक्षकों ने घेरा डीएम व एडिशनल पुलिस कमिश्नर कार्यालय

-महिला शिक्षक लूट व अपहरण के प्रयास मामले में कार्रवाई की मांग
-महिला शिक्षकों ने डीएम व एडिशनल सीपी को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। लोनी में महिला शिक्षक के साथ लूट और उसके अपहरण के प्रयास का मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला शिक्षकों ने जिलाधिकारी, एडिशनल सीपी से मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कुछ दिन पहले हुई महिला शिक्षक के साथ लूट और अपहरण के प्रयास में अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी शिकायत की गई। 26 अक्टूबर को हुई महिला टीचर के साथ लूट और अपहरण के प्रयास की घटना हुई थी। उसके चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं। इस मामले में सोमवार को महिला शिक्षक को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। शिक्षिका नूतन चौहान ने बताया कि अधिकतर महिलाएं अपने वाहन से स्कूल जाती हैं। क्योंकि उनके स्कूल देहात में होते हैं और वहां पहुंचने के लिए कोई वैकल्पिक साधन अधिक नहीं होते हैं। जब महिला टीचर स्कूल की छुट्टी के समय घर की तरफ जाती हैं, तब कई बार देहात के रास्ते सुनसान होते हैं। इस दौरान कोई भी घटना महिला शिक्षिकाओं के साथ हो सकती है। उन्होंने महिला टीचर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के ज्ञापन दिया।

बता दें कि लोनी थाना क्षेत्र के सिरौरा सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका स्कूल की छुट्टी के बाद कार से घर लौट रही थी। महिला टीचर ही कार को ड्राइव कर रही थी। घटना के समय वह कार में अकेली थी। धारीपुर गांव के पास रोड पर बदमाशों ने बाइक खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया। उसके बाद महिला टीचर ने अपनी कर रोक दी। इसी दौरान बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर उसके सिर पर तान दी और उसे कार से बाहर खींच लिया। महिला ने बताया कि उसके बाद एक बदमाश कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, जबकि अन्य ने उसे कार की पिछली सीट पर धकेलना का प्रयास किया, लेकिन महिला हिम्मत दिखाते हुए उनसे छूट गई। इसी दौरान रास्ते में आ रहे एक राहगीर को देखकर बदमाश मौके से भाग गए। इस छीना झपटी में महिला के कपड़े भी फट गए। महिला ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान महिला शिक्षकों के साथ जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।