आपत्तिजनक पोस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर पर एफआईआर

मंगलसूत्र का अपमान करने पर घिरीं शिल्पा सिंह

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना गोवा की असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा सिंह को भारी पड़ गया है। मंगलसूत्र की तुलना चेन से बंधे कुत्ते से किए जाने पर उनके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर जान-बूझकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। शिल्पा सिंह गोवा लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की गोवा यूनिट के राजीव झा की शिकायत पर पुलिस ने शिल्पा सिंह के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक शिल्पा सिंह ने विगत 21 अप्रैल 2020 को फेसबुक पर पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में उन्होंने पितृ सत्ता और सिद्धांतों को चुनौती देकर मंगलसूत्र की तुलना चेन से बंधे कुत्ते से की थी। पोंडा साउथ गोवा निवासी राजीव झा का आरोप है कि शिल्पा सिंह ने हिंदू धर्म के प्रति सोशल मीडिया पर अपमानजनक कमेंट किए हैं। पोस्ट के जरिए धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया गया है। इस प्रकरण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी शिल्पा सिंह के खिलाफ कॉलेज में शिकायत की थी। कॉलेज ने कोई कार्रवाई करने से साफ इंकार कर दिया था। एबीपीबी का आरोप था कि असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पा सिंह एक धर्म विशेष के खिलाफ समाज में नफरत के विचार फैला रहीं हैं। विद्यार्थी परिषद ने उन्हें कॉलेज से हटाने की मांग की थी। उधर, गोवा के पुलिस अधीक्षक उत्कृष्ठ प्रसून का कहना है कि शिकायत के आधार पर प्रो. शिल्पा सिंह पर केस दर्ज कर लिया गया है। शिल्पा सिंह पर आईपीसी की धारा-295-ए (जान-बूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने) के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, शिकायत कर्ता राजीव झा पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। उन पर आईपीसी के सेक्शन- 504 (शांति भंग करने के लिए अपमानित करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला का अपमान करना) के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।